अजमेर. केंद्रीय कारागार जेल (Ajmer Central Jail) में मोबाइल सहित प्रतिबंधित सामग्री मिलने का सिलसिला थम नहीं रहा है. सिविल लाइंस थाने के एएसआई चांद सिंह ने बताया कि जेल में शुक्रवार को जेल प्रशासन की ओर से सर्च ऑपरेशन (Search Operation In Ajmer Central Jail) चलाया गया. इस दौरान जेल में वार्ड नंबर 10 और 13 की दीवार के शौचालय के ऊपर एवं पानी की टंकी के नीचे 3 मोबाइल, हीटर की स्प्रिंग के तार के टुकड़े मिले.
जेल स्टाफ की ओर से अज्ञात कैदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं मोबाइल की भी जांच की जा रही है. एक सप्ताह के भीतर चौथी बार सर्च ऑपरेशन (Search Operation In Ajmer Central Jail) चला. अब तक कुल 24 मोबाइल, सिम कार्ड, एवं ऐसेसीरीज बरामद किया गया है.
पढ़ें- अजमेर सेंट्रल जेल में हार्डकोर अपराधी के पास मिला था मोबाइल, आज कोर्ट में किया गया पेश
Security Lapse को लेकर उठ रहे सवाल
इस बड़ी सेंट्रल जेल में लगातार मोबाइल्स और प्रतिबंधित सामग्री की बरामदगी जेल की सुरक्षा को लेकर कई सवाल (Security Lapse In Ajmer Central Jail) खड़े करती है. वो भी तब जेल के भीतर जैमर भी लगा हुआ है. वहीं जेल में प्रवेश करने से पहले जेल प्रहरी भीतर जाने वाले कैदियों एवं अन्य सामानों की भलीभांति जांच करते हैं.
ऐसे में संदेह सेंट्रल जेल में कार्यरत अधिकारियों और कर्मचारियों पर जाता है जिनकी शय के बिना ये मुमकिन नहीं हो सकता. इस मामले में सिविल लाइंस थाने में जेल प्रशासन की ओर से अब तक चार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.