अजमेर. जिले के वैशाली नगर स्थित आर्य हॉस्पिटल में रविवार को रात उपचार के दौरान एक महिला की मौत हो गई. जिस पर गुस्साए परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल को घेर लिया. वहीं, सूचना मिलते ही क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच समझौता होने के बाद परिजनों ने शव को उठाया.
दरअसल, आतेड़ क्षेत्र की पिछले दो-तीन दिन से उपचार के लिए भर्ती भगवती की देर रात मौत हो गई. जिसके बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए अस्पताल पर हंगामा खड़ा कर दिया. उनका आरोप था कि अस्पताल में उपचार के लिए लाखों रुपए तो वसूल कर लिए, लेकिन महिला का ढंग से उपचार नहीं किया गया. इस पर परिजन शव नहीं उठाने पर अड़ गए. जहां उन्होंने 50 फ़ीसदी मुआवजे की भी मांग रख दी.
यह भी पढ़ें: अजमेरः मोटरसाइकिल पर निकले जिला पुलिस कप्तान ने सुरक्षा व्यवस्थाओं का लिया जायजा
सूचना मिलने पर किशनगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल प्रशासन और परिजनों के बीच बातचीत हुई. इस मौके पर पूर्व पार्षद नीरज जैन, धर्म गुर्जर सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे. जिसके बाद परिजनों ने शव को रखवाया.