ETV Bharat / city

साइबर ठगीः अजमेर में 5 हजार ऑनलाइन भुगतान के फेर में गंवाए ढाई लाख रुपए

author img

By

Published : Nov 12, 2020, 11:43 AM IST

अजमेर शहर में व्यापारी एक बार फिर ऑनलाइन भुगतान के फेर में अपने ढाई लाख रुपया गवा बैठा है. इसके बाद पीड़ित द्वारा दरगाह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Ajmer news, online fraud, cyber crime
अजमेर में 5 हजार ऑनलाइन भुगतान के फेर में गवाए ढाई लाख रुपए

अजमेर. शहर में व्यापारी एक बार फिर ऑनलाइन भुगतान के फेर में अपने ढाई लाख रुपया गवा बैठा है. मामले में दरगाह थाने में पीड़ित पंकज सिटी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि लगातार साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही है. शातिर ठग भोली-भाली जनता से उनके खाते की पूर्ण जानकारी लेकर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे जाते हैं और उन्हें पता भी नहीं लग पाता कि उनके खाते में से रुपए निकल चुके हैं.

अजमेर में 5 हजार ऑनलाइन भुगतान के फेर में गवाए ढाई लाख रुपए

डिग्गी बाजार निवासी पंकज सेठी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका मार्केटिंग का कामकाज है, उसे डिग्गी बाजार स्थित एसबीआई बैंक के खाते से 5 हजार का ऑनलाइन ट्रांसफर का प्रयास किया, तो ट्रांसफर नहीं होने पर उसने कस्टमर केयर पर बात की. कस्टमर केयर ने उसे मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा है. एप डाउनलोड करने के बाद उसके आधार कार्ड और पैन कार्ड भी मांग लिए एप डाउनलोड करने के बाद उसके खाते से पहले 49-49 हजार फिर 1 लाख और फिर उन 49 हजार खाते से निकल गए. तभी पंकज शेट्टी को आभास हुआ कि वहां ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है. उसके बाद पंकज सेठी ने दरगाह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : CISF की वर्दी में आए बदमाशों ने रोडवेज बस रोकी...फिर युवक से लूट ले गए 2.5 करोड़ के गहने

मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पंकज सिटी जिला पुलिस कप्तान कार्यालय पर पहुंचा. वहीं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. उसने कहा कि उसकी मेहनत की गाढ़ी कमाई हैकर द्वारा खाते में से साफ कर दी, जहां लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं, जिसको देखते हुए पीड़ित ने कुंवर राष्ट्रदीप से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

ऑनलाइन ठगी के प्रति जागरूकता की जरूरी

बता दें कि ऑनलाइन ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. लोगों को इन घटनाओं के प्रति जागरूक होना चाहिए. वहीं जिला पुलिस लोगों से बार-बार अपील करती है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने खाते से संबंधित जानकारी ना दें. ना ही किसी तरह का ओटीपी उनसे शेयर करें. जिसके बावजूद लोग ओटीपी शेयर में खाते की पूर्ण जानकारी दे देते हैं, जिससे उनके साथ ऑनलाइन ठगी की घटनाएं बढ़ रही है.

अजमेर. शहर में व्यापारी एक बार फिर ऑनलाइन भुगतान के फेर में अपने ढाई लाख रुपया गवा बैठा है. मामले में दरगाह थाने में पीड़ित पंकज सिटी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. बता दें कि लगातार साइबर क्राइम की घटनाएं बढ़ती जा रही है. शातिर ठग भोली-भाली जनता से उनके खाते की पूर्ण जानकारी लेकर उनके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दे जाते हैं और उन्हें पता भी नहीं लग पाता कि उनके खाते में से रुपए निकल चुके हैं.

अजमेर में 5 हजार ऑनलाइन भुगतान के फेर में गवाए ढाई लाख रुपए

डिग्गी बाजार निवासी पंकज सेठी ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका मार्केटिंग का कामकाज है, उसे डिग्गी बाजार स्थित एसबीआई बैंक के खाते से 5 हजार का ऑनलाइन ट्रांसफर का प्रयास किया, तो ट्रांसफर नहीं होने पर उसने कस्टमर केयर पर बात की. कस्टमर केयर ने उसे मोबाइल पर एक ऐप डाउनलोड करने के लिए कहा है. एप डाउनलोड करने के बाद उसके आधार कार्ड और पैन कार्ड भी मांग लिए एप डाउनलोड करने के बाद उसके खाते से पहले 49-49 हजार फिर 1 लाख और फिर उन 49 हजार खाते से निकल गए. तभी पंकज शेट्टी को आभास हुआ कि वहां ऑनलाइन ठगी का शिकार हुआ है. उसके बाद पंकज सेठी ने दरगाह थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर : CISF की वर्दी में आए बदमाशों ने रोडवेज बस रोकी...फिर युवक से लूट ले गए 2.5 करोड़ के गहने

मामले में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर पंकज सिटी जिला पुलिस कप्तान कार्यालय पर पहुंचा. वहीं पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है. उसने कहा कि उसकी मेहनत की गाढ़ी कमाई हैकर द्वारा खाते में से साफ कर दी, जहां लगातार ऑनलाइन ठगी के मामले सामने आ रहे हैं, जिसको देखते हुए पीड़ित ने कुंवर राष्ट्रदीप से मामले में कार्रवाई करने की मांग की है.

ऑनलाइन ठगी के प्रति जागरूकता की जरूरी

बता दें कि ऑनलाइन ठगी की घटनाएं लगातार बढ़ रही है. लोगों को इन घटनाओं के प्रति जागरूक होना चाहिए. वहीं जिला पुलिस लोगों से बार-बार अपील करती है कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने खाते से संबंधित जानकारी ना दें. ना ही किसी तरह का ओटीपी उनसे शेयर करें. जिसके बावजूद लोग ओटीपी शेयर में खाते की पूर्ण जानकारी दे देते हैं, जिससे उनके साथ ऑनलाइन ठगी की घटनाएं बढ़ रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.