अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC News Update) की ओर से आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं के प्रश्न पत्र निर्माण और परीक्षा प्रणाली में गुणवत्ता संवर्धन के लिए कमेटी का गठन (rpsc constituted committee) किया गया है. इसके दृष्टिगत आयोग अध्यक्ष डॉ. शिव सिंह राठौड़ की ओर से विद्वानों और आयोग के अधिकारियों के साथ विस्तृत विचार-विमर्श किया गया है.
डॉ. शिव सिंह राठौड़ ने बताया कि इसके लिए सबसे पहले विषय विशेषज्ञों का डेटाबेस अपडेट करते हुए इसका विस्तार किया जाएगा. विषय विशेषज्ञों की सूची में निर्धारित पद क्रम के सरकारी अधिकारियों से क्षणिक अनुभव युक्त विद्धजन, सशस्त्र बलों के निर्धारित रैंक के अधिकारियों, वैज्ञानिकों, इंजीनियर तथा विषय विशेष के अनुसंधानकर्ताओं को पर्याप्त रूप से समाहित करने का प्रयास किया जाएगा.
पढ़ें.RBSC Ajmer: पूरक परीक्षा में अनुत्तीर्ण रहे विद्यार्थी 12 दिसंबर तक कर सकते हैं आवेदन
डॉ. राठौड़ ने कहा कि अभ्यर्थी की उपलब्धि के प्रायोगिक, व्यवहारिक तथा शैक्षणिक ज्ञान के संतुलित आकलन में वृद्धि के लिए आयोग की ओर से इस दिशा में कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्रों और मूल्यांकन की गुणवत्ता पारदर्शिता परीक्षा की शुचिता, समय पर परिणाम निकालना तथा अभ्यर्थियों का समुचित परीक्षण आयोग का दायित्व है.
इसके लिए हितों में आयोग की ओर से निरंतर प्रयास व नवाचार किए जाते रहेंगे. डॉ. राठौड़ ने कहा कि विशेषज्ञ सूची की अपडेशन प्रक्रिया के सुचारु संचालन और पहलुओं पर सुझाव के लिए कॉलेज शिक्षा विभाग के पूर्व संयुक्त निदेशक जेएस सुखी की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया जाएगा.
पेपर सेटिंग व साक्षात्कार प्रक्रिया को लेकर होगा कार्यशाला का आयोजन
आयोग अध्यक्ष डॉ. शिव सिंह राठौड़ ने बताया कि डेटाबेस अपडेशन और अन्य प्रक्रियाओं को पूर्ण करने के बाद विशेषज्ञों की कार्यशाला का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है. इसमें प्रथम चरण में बहुविकल्पीय प्रश्न पत्र निर्माण का प्रशिक्षण और नियमावली की जानकारी दी जाएगी.
द्वितीय चरण में स्क्रीन मार्किंग प्रणाली, मूल्यांकन तथा साक्षात्कार प्रक्रिया को और अधिक पोस्ट करने के लिए विचार विमर्श और प्रशिक्षण का आयोजन किया जाएगा. इससे परीक्षाओं के समय पर परिणाम जारी करने में और सहायता मिलेगी. बच्चों की प्रक्रियाओं के संवर्धन से अभ्यार्थियों को अपनी काबिलियत साबित करने के और व्यापक अवसर मिल सकेंगे.