अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को सहायक आचार्य प्रतियोगी परीक्षा 2020 के अंतर्गत फिलॉसफी और पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन विषय के साक्षात्कार का परिणाम जारी (Philosophy and Public Administration Interview Result released) किया गया है.
आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि लिखित परीक्षा के परिणाम में अस्थाई रूप से सफल घोषित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 16 मई को आयोजित किए गए थे. मंगलवार को साक्षात्कार का परिणाम जारी किया गया है. इसमें साक्षात्कार के बाद संबंधित सेवा नियम अनुसार सहायक आचार्य फिलॉसफी के 2 अभ्यार्थियों और सहायक आचार्य पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन के लिए 6 अभ्यर्थियों को मुख्य सूची में सफल घोषित किया गया है. उन्होंने बताया अभ्यर्थी विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर देख सकते हैं.
पढ़े:सहायक आचार्य प्रतियोगी परीक्षा 2020: सामान्य ज्ञान की परीक्षा के लिए बदले कुछ परीक्षा केंद्र