अजमेर. जिले के क्रिश्चियन गंज थाना इलाके में कचरा बीनने की आड़ में चोरी करने वाली एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह में एक महिला सहित 4 लोगों को शनिवार को गिरफ्तार किया है. उक्त गिरोह ने मॉल की 3 दुकानों में चोरी करना कबूल किया है.
अजमेर उत्तर वृताधिकारी प्रियंका रघुवंशी ने बताया कि गत 11 नवंबर की मध्य रात्रि में जगदंबा टावर स्थिति दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात अंजाम दी गई थी. जिस पर चोरी को पुलिस ने चैलेंज मानकर इसके आरोपी की तलाश शुरू कर दी. उन्होंने बताया कि मामले में शनिवार को देवनारायण मंदिर के पीछे झुग्गी झोपड़ी में रहने वाली सुशीला मद्रासी, सुशीला की दुकान में रहने वाले धनराज मीणा, राकेश हरिजन और पहाड़गंज निवासी गणेश जटिया को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- जोधपुरः बाइक चुराने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रघुवंशी ने बताया कि इन सभी ने कचरा और कबाड़ बीनने की आड़ में रेकी की वारदात को अंजाम देना कबूला है. उन्होंने बताया कि इनके पास से चोरी किया गया माल को बरामद करने का पुलिस की ओर से पूरा प्रयास किया जा रहा है. वहीं, रघुवंशी ने बताया कि आरोपी धनराज के खिलाफ पूर्व में भी चोरी और आर्म्स एक्ट और सुशीला के खिलाफ चोरी के मामले न्यायालय में विचाराधीन हैं. उन्होंने कहा कि इनसे पूछताछ में और भी कई वारदातें के खुलने की संभावना है.