अजमेर. जिले में नगर निगम परिसर में गुरुवार को राम बारात की तैयारियां जोर-शोर से हुई और शाम को धूमधाम से राम सहित भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न की बारात निकाली गई. इससे पहले राम, भरत, लक्ष्मण और शत्रुघ्न की विधिवत पूजा अर्चना की गई.
नगर निगम मेयर धर्मेंद्र गहलोत और आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने सबकी आरती उतारी. जिसके बाद गाजे बाजे के साथ नगर निगम परिसर से बारात धूमधाम से रवाना हुई. राम बारात में निगम के अधिकारी कर्मचारी, पार्षद, गणमान्य लोगों के अलावा बड़ी संख्या में शहरवासी शामिल हुए.
शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए राम बारात जवाहर रंगमंच पहुंची. मार्ग में व्यापारी संगठनों और विभिन्न धार्मिक संस्थानों ने राम बारात का भव्य स्वागत किया. राम बारात के आगे चल रहा काली माता का अखाड़ा भी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा.
मेयर धर्मेंद्र गहलोत ने बताया कि 1995 में तत्कालीन महापौर वीर कुमार ने राम बारात की शुरुआत की थी. तब से यह परंपरा बन गई है. निगम में नेता प्रतिपक्ष सुनील केन ने बताया कि राम बारात स्टेशन रोड, मदार गेट,नया बाजार, आगरा गेट, बजरंगगढ़ होते हुए जवाहर रंगमंच संपन्न होगी. जहां रामलीला के कलाकार राम सीता विवाह का मंचन करेंगे. बता दें कि लोग मार्ग में बेसब्री से राम बारात को देखने का इंतजार करते हैं.