ETV Bharat / city

25 मई से हो सकती हैं 12वीं की परिक्षाएं, बोर्ड कर रहा तैयारियां

author img

By

Published : May 7, 2020, 11:09 AM IST

सीबीएससी की तर्ज पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं की शेष बची परिक्षाएं नहीं करवाने के पक्ष में है. हालांकि इसके लिए अंतिम निर्णय राज्य सरकार को ही लेना होगा. वहीं 12वीं की परिक्षाएं भी लॉकडाउन खत्म होने पर 25 मई से हो सकती हैं. जिसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.

Rajasthan Board of Secondary Education, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड
10वीं-12वीं की परिक्षाएं

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं के शेष दो पेपर सीबीएसई की तर्ज पर नहीं लेने का मानस बना रहा है. वहीं 17 मई को लॉकडाउन अगर खुलता है तो बोर्ड 25 मई से 12वीं की बची हुईं परीक्षाएं विशेषकर विज्ञान वर्ग की परीक्षाओं को आयोजित करवा सकता है.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कर रहा 10वीं-12वीं की परिक्षाओं को लेकर विचार

हालांकि इन परीक्षाओं को लेकर अंतिम निर्णय सरकार को लेना है. सीबीएसई की तर्ज पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं के शेष रहे पेपर की परीक्षा लेने के पक्ष में नहीं है. यदि शेष पेपर नहीं होते हैं, तो प्रदेश के 11 लाख विद्यार्थियों को राहत मिलेगी.

बोर्ड में दसवीं की परीक्षा के शेष पेपर और 12वीं की परीक्षाओं की संभावना को लेकर अधिकारियों के साथ बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली ने विचार-विमर्श किया है. बोर्ड में 12वीं कक्षा के शेष पेपर कराने के लिए तैयारियां जारी है. जेईई मेंस और नीट परीक्षाओं को देखते हुए बारहवीं विज्ञान के पेपरों का प्रोग्राम तय किया जा रहा है. परीक्षा तैयारियों को लेकर बोर्ड में हुए विचार-विमर्श में यह भी बात सामने आई कि बोर्ड में परीक्षा का आयोजन कर भी दिया तो कंटेनमेंट जोन से विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र तक आना कैसे संभव होगा.

पढ़ें: खाद्य-बीज को लेकर किसानों को ना हो कोई परेशानी, CM गहलोत ने अधिकारियों को दिए निर्देश

17 मई तक लॉकडाउन है. इसके बाद यदि लॉकडाउन खुलता है, तो बारहवीं कक्षा की परीक्षा के आयोजन की संभावना बनती है. फिलहाल दसवीं के शेष दो पेपरों की परीक्षा होनी है. जिसका अंतिम निर्णय राज्य सरकार करेगी. वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर बोर्ड की तैयारियां जारी हैं. लेकिन परीक्षा का आयोजन कब होगा इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. बता दें कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की शेष रही परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों में भी पशोपेश की स्थिति बनी हुई है.

अजमेर. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं के शेष दो पेपर सीबीएसई की तर्ज पर नहीं लेने का मानस बना रहा है. वहीं 17 मई को लॉकडाउन अगर खुलता है तो बोर्ड 25 मई से 12वीं की बची हुईं परीक्षाएं विशेषकर विज्ञान वर्ग की परीक्षाओं को आयोजित करवा सकता है.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कर रहा 10वीं-12वीं की परिक्षाओं को लेकर विचार

हालांकि इन परीक्षाओं को लेकर अंतिम निर्णय सरकार को लेना है. सीबीएसई की तर्ज पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड दसवीं के शेष रहे पेपर की परीक्षा लेने के पक्ष में नहीं है. यदि शेष पेपर नहीं होते हैं, तो प्रदेश के 11 लाख विद्यार्थियों को राहत मिलेगी.

बोर्ड में दसवीं की परीक्षा के शेष पेपर और 12वीं की परीक्षाओं की संभावना को लेकर अधिकारियों के साथ बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारोली ने विचार-विमर्श किया है. बोर्ड में 12वीं कक्षा के शेष पेपर कराने के लिए तैयारियां जारी है. जेईई मेंस और नीट परीक्षाओं को देखते हुए बारहवीं विज्ञान के पेपरों का प्रोग्राम तय किया जा रहा है. परीक्षा तैयारियों को लेकर बोर्ड में हुए विचार-विमर्श में यह भी बात सामने आई कि बोर्ड में परीक्षा का आयोजन कर भी दिया तो कंटेनमेंट जोन से विद्यार्थियों का परीक्षा केंद्र तक आना कैसे संभव होगा.

पढ़ें: खाद्य-बीज को लेकर किसानों को ना हो कोई परेशानी, CM गहलोत ने अधिकारियों को दिए निर्देश

17 मई तक लॉकडाउन है. इसके बाद यदि लॉकडाउन खुलता है, तो बारहवीं कक्षा की परीक्षा के आयोजन की संभावना बनती है. फिलहाल दसवीं के शेष दो पेपरों की परीक्षा होनी है. जिसका अंतिम निर्णय राज्य सरकार करेगी. वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षा को लेकर बोर्ड की तैयारियां जारी हैं. लेकिन परीक्षा का आयोजन कब होगा इसको लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है. बता दें कि 10वीं और 12वीं बोर्ड की शेष रही परीक्षाओं को लेकर विद्यार्थियों में भी पशोपेश की स्थिति बनी हुई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.