अजमेर. नवाब का बेड़ा क्षेत्र के वार्ड 13 के लोगों ने शुक्रवार को विरोध-प्रदर्शन करते हुए क्षेत्रीय पार्षद और नगर निगम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. क्षेत्र के कुछ दुकानदारों ने विरोध के रूप में अपनी-अपनी दुकानें भी बंद कर दीं. वार्ड वासियों का आरोप है कि उनके वार्ड में मंदिर के सामने शौचालय बनवाया जा रहा है, जबकि यह नहीं होना चाहिए. मंदिर से हजारों लोगों की आस्था जुड़ी हुई है.
बेड़ा के पार्षद भारत ढोलकिया ने लोगों की नाराजगी को लेकर कहना है कि यहां के दुकानदार इस खाली जगह का उपयोग करते हैं, इसलिए शौचालय बनाए जाने का विरोध कर रहे हैं. पार्षद ने कहा कि इस स्थान पर किसी प्रकार का शौचालय ना बनाकर महिलाओं के नहाने के लिए स्नानगर बनाया जा रहा है. उसका भी क्षेत्र वासियों द्वारा विरोध किया जा रहा है.
यह भी पढे़ं : बादलों की ओट से घिरा हिल स्टेशन, सुहावना हुआ माउंट आबू का मौसम
वहीं, क्षेत्रवासियों का कहना है कि अगर मंदिर के समीप नगर निगम शौचालय बनवाता है, तो उसका क्षेत्रवासी लगातार विरोध करेंगे और अपनी दुकानों को नहीं खोलेंगे. वहीं उन्होंने कहा कि मंदिर के पास शौचालय बनाने से उनकी धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच रही है. नगर निगम पार्षद द्वारा अपनी मनमानी की जा रही है. जिससे क्षेत्र की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और उसका लगातार विरोध करेगी.