अजमेर. जिले में जेल विभाग की ओर से प्रिजन ड्यूटी मीट का आयोजन घुघरा स्थित कारागार प्रशिक्षण संस्थान में किया जा रहा है. मंगलवार को इसका उद्घाटन जेल एडीजी मालिनी अग्रवाल ने किया.
इस दौरान यहां परेड के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें अजमेर, अलवर, भरतपुर ,बीकानेर, जयपुर ,जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर, उदयपुर में जीटीआई मंडल, अजमेर की टीमों ने भाग लिया. इस कार्यक्रम की शुरूआत विशिष्ट अतिथि के तौर पर एडीजी जेल मालिनी अग्रवाल ने दीप प्रज्ज्वलन कर की.
पढ़ें- ग्रामीणों ने चरागाह भूमि को बचाने के लिए कलेक्टर से लगाई गुहार
इस दौरान मालिनी अग्रवाल ने प्रतिभागियों को अच्छे प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं. मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा, कि जेल विभाग का काम काफी तनावपूर्ण रहता है. ऐसे में समय-समय पर खेलकूद और अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित कर तनाव को दूर करने का प्रयास किया जाता है. जिससे जेलकर्मी अच्छे से काम कर सकें.
मालिनी अग्रवाल ने ये भी कहा, कि तीन दिवसीय प्रिजन ड्यूटी मीट में वॉलीबॉल, बॉस्केटबॉल, कबड्डी, टेनिस, एथलेटिक्स, कराटे सहित अन्य प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं हैं. जिसमें 11 मंडल की टीमें भाग ले रहीं हैं.
पढ़ें- अजमेर: ब्यावर के घुमंतू जाति के 60 परिवारों ने मांगी सिर छुपाने के लिए छत
बता दें, कि इस कार्यक्रम की टीमों में जेल प्रहरी से लेकर अधीक्षक स्तर के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं. इन प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को नेशनल लेवल की प्रतियोगिता के लिए चयन करके भेजा जाएगा.