अजमेर. जन औषधि दिवस पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्रों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन प्रसारित किए जा रहे हैं. इसके बारे में जानकारी देते हुए अजमेर उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश के नागरिकों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य बजट को 237% तक बढ़ा दिया गया है.
गरीबों को सस्ती दवाएं उपलब्ध कराने के लिए जन औषधि केंद्रों की स्थापना की गई है. जेनेरिक दवाएं ब्रांडेड दवाओं से 50 से 90% तक सस्ती होती है. प्रधानमंत्री की योजना का उद्देश्य तमाम देशवासियों को सही सस्ती और अच्छी क्वालिटी की दवाएं उपलब्ध कराना है. महिलाओं को सेनेटरी नैपकिन ढाई रुपए में उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. देवनानी ने कहा कि प्रधानमंत्री की इस योजना से आम आदमी को सत्ता और सुलभ उपचार मिल सकेगा. प्रधानमंत्री आम आदमी की समस्याओं को भली-भांति समझते हैं.
यह भी पढ़ें- सैनिक सम्मान में की गई हर्ष फायरिंग के दौरान 1 बच्चे की मौत, एक गंभीर घायल
उन्होंने कहा कहा कि यही कारण है कि उन्होंने आमजन की जेब पर पढ़ने वाले दवाओं के खर्च को कम करने के लिए जन औषधि केंद्रों की स्थापना करवाई है. जन औषधि केंद्र को कोई भी व्यक्ति खोल सकता है. इससे जहां लोगों को रोजगार मिलेगा. वहीं इन केंद्रों पर मिलने वाली जेनेरिक दवाओं के चलते गरीबों के लिए बचत करना भी आसान होगा. इससे लोग दवाओं पर होने वाले बड़े कष्ट से बच सकेंगे और उन पैसों का उपयोग अपनी अन्य जरूरतों को पूरा करने में कर सकेंगे. जन औषधि केंद्र पर हुए इस कार्यक्रम में विधायक वासुदेव देवनानी के साथ सांसद भागीरथ चौधरी भी उपस्थित रहे.