ETV Bharat / city

प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022: Group B के जीके और हिंदी में इतनी रही अभ्यर्थियों की उपस्थिति - School Lecturer Admit card for group B

प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022 के ग्रुप बी के जीके और हिन्दी में अभ्यर्थियों की उपस्थिति 65 प्रतिशत (Student presence in School Lecturer exam) रही. जहां जीके में 65.29 प्रतिशत अभ्यर्थी पहुंचे, वहीं हिन्दी विषय के अभ्यर्थियों का प्रतिशत 65.15 रहा. यह परीक्षा प्रदेश के 9 जिलों में आयोजित की जा रही है.

Presence of Aspirants in School Lecturer exam of group B
प्राध्यापक प्रतियोगी परीक्षा 2022: ग्रुप बी के जीके और हिंदी में इतनी रही अभ्यर्थियों की उपस्थिति
author img

By

Published : Oct 15, 2022, 8:32 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन 9 जिला मुख्यालयों पर हो रहा है. शनिवार को ग्रुप बी के लिए जनरल अवेयरनेस और सोशल स्टडीज और हिंदी विषय का पेपर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.

परीक्षा के तहत शनिवार को ग्रुप बी में सम्मिलित विषयों के अभ्यर्थियों के लिए सुबह 9 से 10:30 बजे तक जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज और दोपहर 2 से 5 बजे तक हिंदी विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन हुआ. इनमें जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज विषय की परीक्षा में 65.29 प्रतिशत और हिंदी विषय की परीक्षा में 65.15 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति (presence of Aspirants in School Lecturer exam) रही. आयोग के अनुसार 16 अक्टूबर को सुबह 9 से 12 बजे तक ज्योग्राफी और दोपहर 2 से 5 बजे तक इकोनॉमिक्स विषयों की परीक्षा का आयोजन होगा.

पढ़ें: प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में डमी कैंडीडेट्स: दोस्त की जगह व्याख्याता, बड़े भाई की जगह छोटा भाई परीक्षा देते पकड़े गए

यहां इतने अभ्यर्थी: आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को पहली पारी में हुई जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज के पेपर के लिए 2 लाख 7 हजार 120 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 1 लाख 35 हजार 225 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 71 हजार 895 परीक्षा में अनुउपस्थित रहे. कुल 65.29 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे. इसी प्रकार दोपहर की पारी में हुई हिंदी विषय की परीक्षा में 1 लाख 39 हजार 292 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. इनमें से 90 हजार 750 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए. जबकि 48 हजार 542 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. बता दें कि अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर और उदयपुर जिला मुख्यालयों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक (माध्यमिक शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2022 का आयोजन 9 जिला मुख्यालयों पर हो रहा है. शनिवार को ग्रुप बी के लिए जनरल अवेयरनेस और सोशल स्टडीज और हिंदी विषय का पेपर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ.

परीक्षा के तहत शनिवार को ग्रुप बी में सम्मिलित विषयों के अभ्यर्थियों के लिए सुबह 9 से 10:30 बजे तक जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज और दोपहर 2 से 5 बजे तक हिंदी विषय के अभ्यर्थियों की परीक्षा का आयोजन हुआ. इनमें जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज विषय की परीक्षा में 65.29 प्रतिशत और हिंदी विषय की परीक्षा में 65.15 प्रतिशत अभ्यर्थियों की उपस्थिति (presence of Aspirants in School Lecturer exam) रही. आयोग के अनुसार 16 अक्टूबर को सुबह 9 से 12 बजे तक ज्योग्राफी और दोपहर 2 से 5 बजे तक इकोनॉमिक्स विषयों की परीक्षा का आयोजन होगा.

पढ़ें: प्राध्यापक भर्ती परीक्षा में डमी कैंडीडेट्स: दोस्त की जगह व्याख्याता, बड़े भाई की जगह छोटा भाई परीक्षा देते पकड़े गए

यहां इतने अभ्यर्थी: आयोग की ओर से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शनिवार को पहली पारी में हुई जनरल अवेयरनेस एंड जनरल स्टडीज के पेपर के लिए 2 लाख 7 हजार 120 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 1 लाख 35 हजार 225 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी. जबकि 71 हजार 895 परीक्षा में अनुउपस्थित रहे. कुल 65.29 प्रतिशत अभ्यर्थी परीक्षा में बैठे. इसी प्रकार दोपहर की पारी में हुई हिंदी विषय की परीक्षा में 1 लाख 39 हजार 292 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. इनमें से 90 हजार 750 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित हुए. जबकि 48 हजार 542 अभ्यर्थी परीक्षा से अनुपस्थित रहे. बता दें कि अजमेर, अलवर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, श्रीगंगानगर और उदयपुर जिला मुख्यालयों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.