अजमेर. साल का आखिरी दिन और नए वर्ष के स्वागत के लिए लोगों ने अपने-अपने तरीके से तैयारियां की है. नए साल के स्वागत के जश्न में कई लोग शराब और अन्य नशा करते हैं, ऐसे में लोगों को शराब और नशाखोरी बंद करने के लिए जागरूकता संदेश निरोगी राजस्थान के तहत दिया जा रहा है. जिसके तहत जिले में विजय स्मारक के पास चिकित्सा एवं स्वास्थ विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों ने स्वयं सेवी संस्थाओं के सहयोग से दूध, जलेबी और बिरयानी का वितरण किया.
पढ़ें : राजस्थान हाईकोर्ट ने दिए पीटीआई भर्ती-2018 में याचिकाकर्ता को खेल कोटे के तहत शामिल करने के आदेश
इस दौरान विभाग के अतिरिक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेंद्र सिंह ने बताया कि निरोगी राजस्थान अभियान के तहत नव वर्ष की पूर्व संध्या पर शराब और नशा नहीं करने के संदेश के साथ लोगों को बताया जा रहा है, कि नववर्ष की शुरुआत शराब पीकर नहीं दूध पीकर करें. साथ ही सिंह ने नववर्ष का स्वागत लोगों को शराब और नशा करके नहीं, बल्कि दूध पीकर करना चाहिए. जिससे लोगों का स्वास्थ्य बेहतर हो सके. सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल साहू ने कहा कि सैकड़ों लोगों को दूध जलेबी का निशुल्क वितरण किया गया है. साथ ही लोगों को बताया है कि बेहतर स्वास्थ्य के लिए नशा नहीं दूध गुणकारी है.