अजमेर. सोमवार को जहां पूरा शहर रंगोत्सव मनाने में व्यस्त था वहीं हमारा पुलिस प्रशासन लोगों की सुरक्षा करने में मशगूल था. पुलिस के जवान प्रदेश में शांति व्यवस्था बनाए रखने के साथ ही लोगों को कोरोना से बचाने की दोहरी ड्यूटी निभाने में लगे हुए हैं इसीलिए जब पूरा देश रंगोत्सव में व्यस्त था तो हमारे जवान अपनी ड्यूटी निभाने में व्यस्त थे.
शांति व्यवस्था बनाने में व्यस्त पुलिसकर्मियों ने मंगलवार को होली मनाई. इस होली में अधिकारियों से लेकर सिपाही तक होली के रंग में रंगे हुए नजर आए. सभी ने डीजे की धुन पर जमकर एक दूसरे के साथ ठुमके लगाए. हालांकि पुलिस लाइन में आयोजित होने वाले कार्यक्रम पर कोरोना के चलते रोक लगा दी गई थी लेकिन पुलिस थानों और यातायात विभाग कार्यालय में अधिकारी से लेकर सिपाही होली के रंग में रंगे मस्ती की धुन पर थिरकते नजर आए. सभी पुलिस जवानों को होली की शुभकामनाएं देते हुए कोरोना गाइडलाइन के तहत होली मनाने की अपील की गई है.
पढ़ें- कोटा: मछली के जाल में फंसा 10 फीट लंबा अजगर, मछुआरों का उड़ा होश
नहीं हुए किसी भी तरह के सार्वजनिक कार्यक्रम
पुलिस जवानों की होली इस बार पुलिस लाइन में सार्वजनिक रूप से नहीं मनाई गई. कोरोना संक्रमण के चलते इस बार केवल थाना स्तर पर ही पुलिस के जवानों की ओर से होली खेली गई जिसमें एक दूसरे को होली की बधाई देते हुए रंग गुलाल के साथ डीजे की धुनों पर जवान थिरकते हुए नजर आए.