अजमेर. व्यापारी महासंघ ने मनीष मूल चंदन हत्याकांड का पर्दाफाश करने में अहम भूमिका निभाने वाले 23 पुलिस वालों को सम्मानित किया है. स्टेशन रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में एक समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें एसपी कुंवर राष्ट्रदीप ने कहा कि पुलिस के अधिकारी और जवान 24 घंटे लगातार शहर की सुरक्षा में तत्पर रहते हैं.
उन्होंने कहा कि इस तरह के सम्मान के बाद टीम का हौसला बढ़ता है. समारोह के महासंघ के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा ने कहा कि अच्छे काम की हमेशा हौसला अफजाई की जानी चाहिए. पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप ने कार्यक्रम में कहा कि जिस तरह पुलिसकर्मी अपनी जान को जोखिम में डालकर वारदातों की तह तक जाते हैं और घटनाक्रम का खुलासा करते हैं. बेहतर टीम के होने के बाद ही पुलिस अधिकारी अपने कार्य को अच्छी तरह से कर सकता है .वही सबसे बड़ी बात उन्होंने कहा कि पुलिस जवान को वेतन जितना मिलता है उतना ही मिलना है लेकिन वह अपनी जान को जोखिम में डालकर इस कार्य को करता है.
व्यापारिक महासंघ की ओर से 23 पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया. जिसमें एसपी कुंवर राष्ट्रदीप, एडिशनल एसपी सरिता सिंह ,सीओ नॉर्थ प्रियंका रघुवंशी ,सदर कोतवाली थाना प्रभारी छोटेलाल, क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी दिनेश कुमावत, विजयनगर थाना प्रभारी विजय सिंह रावत, मानव तस्करी विरोधी दल प्रभारी अशोक विश्नोई ,साइबर सेल प्रभारी जगमाल दायमा, स्पेशल टीम प्रभारी मनोहर सिंह, कोतवाली के सिपाही प्रभात कुमार, विश्राम पुलिस लाइन के गोपाल, क्रिश्चियन गंज थाने के भगवान सिंह, साइबर सेल के देवेंद्र सिंह, हिम्मत तोषिक, सुनील मील ,अशोक गहलोत, स्पेशल टीम के सुरेश ताराचंद ,मुकेश, रतन सिंह जोगिंदर सिंह व महिपाल सिंह को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह भेंट की गई.