अजमेर. कोरोना संक्रमण के चलते पूरे देश में लगाए गए लॉकडाउन को अब खोल दिया गया है. लेकिन लोगों को घर में ही रहकर योग करने की सलाह दी गई है. सामूहिक कार्यक्रम पर प्रतिबंध लगा हुआ है. इसी वजह से अजमेर में केवल पुलिस के अधिकारियों और जवानों ने योग किया.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार भाटी ने जानकारी देते हुए बताया कि जवानों में तनाव कम करने के लिए लगातार योग शिविर का आयोजन करवाया जा रहा है. लगातार अपने काम में व्यस्त रहने के बाद जवान थक जाते हैं. लेकिन वह सुबह-सुबह अगर योग करें तो सभी प्रकार की बीमारियों से बचा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर BJP सांसद की 'अग्नि साधना'...देखें
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लगभग 200 लोगों से अधिक जवानों और अधिकारियों ने योग किया. योग गुरु हेमंत ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए अंतरराष्ट्रीय दिवस पर योग का आयोजन किया गया है. जहां अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के साथ पुलिस लाइन के थाना अधिकारी और जवान मौजूद रहे. लगभग 1 घंटे तक सभी ने योग किया.
लोगों को योग सिखाने वाले गुरुओं का मानना है कि अगर हर वर्ग के लोग रोजाना 1 घंटे योग करें तो कोई भी बीमारी उनको नहीं होगी.