अजमेर. कोरोना के मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. इसको देखते हुए पुलिस प्रशासन ने भी सख्ती दिखानी शुरू कर दी है. सरकार की ओर से लागू की गए लॉकडाउन की पालना भी पुलिस सख्ती से करवा रही है.
बात क्लॉक टावर थाना क्षेत्र की करें तो यहां से स्थाई सब्जी मंडी को बंद करके क्षेत्र में घूमकर सब्जी बेचने और गाइडलाइन का ध्यान रखने के लिए थानाधिकारी दिनेश कुमावत ने समझाइश की. इसके बावजूद भी यह गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाते नजर आ रहे थे. सब्जी विक्रेता सुपर स्प्रेडर नहीं बने इसको लेकर दिनेश कुमावत ने सख्ती दिखाई.
यह भी पढ़ें- बिजली बिल में विलंब और स्थाई शुल्क वसूलने के खिलाफ भाजपा, कहा- 3 महीने का बिल माफ करें सरकार
उन्होंने सब्जी बेचने वालों को जमकर खरी खोटी सुनाई तो कुछ को डराने के लिए तराजू भी ले लिए. साथ ही उन्हें चेतावनी दी गई कि किसी भी सूरत में गाइडलाइन को नहीं तोड़ा जाए. यदि इस बार किसी ने गाइडलाइन का उल्लंघन किया तो उन्हें मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई अमल में लानी होगी. बता दें कि कई स्थानों पर सब्जी विक्रेता सुपर स्प्रेडर बन रहे हैं. इसको ध्यान में रखते हुए पुलिस सख्ती कर रही है, जिससे कि लोग इस बीमारी से संक्रमित होने से बच सके.