ETV Bharat / city

मोबाइल व चैन स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपी गिरफ्तार, 2 नाबालिग निरुद्ध - अजमेर में मोबाइल चोरी

अजमेर में लगातार चैन स्नेचिंग व मोबाइल लूट की वारदातें बढ़ती जा रही हैं, जिसको लेकर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने चैन व मोबाइल फोन स्नेचिंग की वारदातों में लिप्त गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार चैन स्नेचर को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरोह में शामिल 2 किशोर को भी निरुद्ध किया है.

chain snatching gang revealed, chain snatching in Ajmer
मोबाइल व चैन स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफाश
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 10:20 AM IST

अजमेर. शहर में लगातार चैन स्नेचिंग व मोबाइल लूट की वारदातें बढ़ती जा रही हैं, जिसको लेकर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने चैन व मोबाइल फोन स्नेचिंग की वारदातों में लिप्त गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार चैन स्नेचर को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरोह में शामिल 2 किशोर को भी निरुद्ध किया है. गिरोह ने शहर में मोबाइल छीनने की लगभग 7 वारदातें अंजाम देना कबूल किया है. पुलिस ने आरोपियों से पांच वारदातों में 5 मोबाइल फोन व वारदात में इस्तेमाल दो बाइक को भी बरामद कर लिया है.

मोबाइल व चैन स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफाश

अजमेर पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देशन पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जहां उनके निर्देश के बाद टीम बनाई गई, जिन्हें आरोपियों की खोज करने के लिए लगा दिया गया. वृत्ताधिकारी डॉ. प्रियंका रघुवंशी ने कहा कि शहर में बीते दिन अचानक चैन व मोबाइल छीनने की वारदातों में इजाफा होने पर पुलिस कप्तान द्वारा इस टीम को बनाकर अलग-अलग इलाकों में भेजा गया. जिसमें क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी डॉ. रवीश कुमार सामरिया के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम के संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर में लगातार वारदात अंजाम दे रहे गिरोह का पर्दाफाश किया है.

पढ़ें- नागौर: थाने से 50 मीटर की दूरी पर महिला ने खुद को लगाई आग, जिंदा जली

पुलिस ने गंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एटलस स्कूल वाली गली निवासी सन्नी जाटव, प्रीतम टेंट हाउस के पास रमजान उर्फ कांचा, जनकपुरी नल गोदाम के पीछे निवासी वसीम उर्फ शमशेर खान तो वही कमला बावड़ी निवासी आजाद जाटव को गिरफ्तार किया है. जबकि इस पूरे मामले में दो किशोर को निरुद्ध किया गया है.

कबूली आरोपियों ने वारदात

डॉ. प्रियंका रघुवंशी ने बताया कि आरोपियों ने पड़ताल में बताया कि पहले बाइक पर रैकी किया करते थे. पैदल राहगीर के हाथ में मोबाइल फोन छीन भाग जाते हैं. उन्होंने बीते दिनों शहर के विभिन्न इलाकों में छीना झपटी के साथ वारदातें अंजाम देना कबूला है, तो वहीं पुलिस ने निशानदेही पर पांच वारदातों में चुराए गए पांच मल्टीमीडिया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल दो बाइक को भी बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस आरोपियों से गहनता से पड़ताल में जुटी है.

एटीएम से छेड़छाड़ कर 10 हजार रुपये निकाले

कोतवाली थाना क्षेत्र पीआर मार्ग स्थित एसबीआई एटीएम से छेड़छाड़ करते हुए रकम निकालने का मामला सामने आया है. वहीं मामले में बैंक प्रबंधन की ओर से कोतवाली थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया गया है. कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक देवाराम चौधरी के अनुसार 12 अप्रैल को ईएसआई कंपनी के कर्मचारी रवि कुमार के अनुसार रिपोर्ट दी गई, जिसमें उन्होंने बताया कि वह पीआर मार्ग स्थित एसबीआई एटीएम में अज्ञात लोगों ने मशीन से छेड़छाड़ करते हुए निकासी की जाली तोड़कर जाली में जुगाड़ लगाकर 10 हजार रुपये निकाल लिए.

सहायक उप निरीक्षक देवाराम चौधरी के अनुसार पीआर मार्ग पर बने एटीएम से छेड़छाड़ की गई है. जिसमें एटीएम बूथ पर लगे सीसीटीवी सहित आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. कर्मचारी द्वारा रिपोर्ट दी गई है, जिस पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. आरोपी कौन थे और किस तरह से उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है. इस पर पुलिस गहनता से अनुसंधान कर रही है, क्योंकि इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है, जब आरोपियों ने एटीएम की जाली तोड़कर उसमें से पैसे की निकासी की है.

अजमेर. शहर में लगातार चैन स्नेचिंग व मोबाइल लूट की वारदातें बढ़ती जा रही हैं, जिसको लेकर क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने चैन व मोबाइल फोन स्नेचिंग की वारदातों में लिप्त गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने चार चैन स्नेचर को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरोह में शामिल 2 किशोर को भी निरुद्ध किया है. गिरोह ने शहर में मोबाइल छीनने की लगभग 7 वारदातें अंजाम देना कबूल किया है. पुलिस ने आरोपियों से पांच वारदातों में 5 मोबाइल फोन व वारदात में इस्तेमाल दो बाइक को भी बरामद कर लिया है.

मोबाइल व चैन स्नेचिंग गिरोह का पर्दाफाश

अजमेर पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा के निर्देशन पर इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. जहां उनके निर्देश के बाद टीम बनाई गई, जिन्हें आरोपियों की खोज करने के लिए लगा दिया गया. वृत्ताधिकारी डॉ. प्रियंका रघुवंशी ने कहा कि शहर में बीते दिन अचानक चैन व मोबाइल छीनने की वारदातों में इजाफा होने पर पुलिस कप्तान द्वारा इस टीम को बनाकर अलग-अलग इलाकों में भेजा गया. जिसमें क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी डॉ. रवीश कुमार सामरिया के नेतृत्व में जिला स्पेशल टीम के संयुक्त कार्रवाई करते हुए शहर में लगातार वारदात अंजाम दे रहे गिरोह का पर्दाफाश किया है.

पढ़ें- नागौर: थाने से 50 मीटर की दूरी पर महिला ने खुद को लगाई आग, जिंदा जली

पुलिस ने गंज थाना क्षेत्र में रहने वाले एटलस स्कूल वाली गली निवासी सन्नी जाटव, प्रीतम टेंट हाउस के पास रमजान उर्फ कांचा, जनकपुरी नल गोदाम के पीछे निवासी वसीम उर्फ शमशेर खान तो वही कमला बावड़ी निवासी आजाद जाटव को गिरफ्तार किया है. जबकि इस पूरे मामले में दो किशोर को निरुद्ध किया गया है.

कबूली आरोपियों ने वारदात

डॉ. प्रियंका रघुवंशी ने बताया कि आरोपियों ने पड़ताल में बताया कि पहले बाइक पर रैकी किया करते थे. पैदल राहगीर के हाथ में मोबाइल फोन छीन भाग जाते हैं. उन्होंने बीते दिनों शहर के विभिन्न इलाकों में छीना झपटी के साथ वारदातें अंजाम देना कबूला है, तो वहीं पुलिस ने निशानदेही पर पांच वारदातों में चुराए गए पांच मल्टीमीडिया मोबाइल फोन और वारदात में इस्तेमाल दो बाइक को भी बरामद कर लिया है. वहीं पुलिस आरोपियों से गहनता से पड़ताल में जुटी है.

एटीएम से छेड़छाड़ कर 10 हजार रुपये निकाले

कोतवाली थाना क्षेत्र पीआर मार्ग स्थित एसबीआई एटीएम से छेड़छाड़ करते हुए रकम निकालने का मामला सामने आया है. वहीं मामले में बैंक प्रबंधन की ओर से कोतवाली थाने में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया गया है. कोतवाली थाने के सहायक उप निरीक्षक देवाराम चौधरी के अनुसार 12 अप्रैल को ईएसआई कंपनी के कर्मचारी रवि कुमार के अनुसार रिपोर्ट दी गई, जिसमें उन्होंने बताया कि वह पीआर मार्ग स्थित एसबीआई एटीएम में अज्ञात लोगों ने मशीन से छेड़छाड़ करते हुए निकासी की जाली तोड़कर जाली में जुगाड़ लगाकर 10 हजार रुपये निकाल लिए.

सहायक उप निरीक्षक देवाराम चौधरी के अनुसार पीआर मार्ग पर बने एटीएम से छेड़छाड़ की गई है. जिसमें एटीएम बूथ पर लगे सीसीटीवी सहित आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं. कर्मचारी द्वारा रिपोर्ट दी गई है, जिस पर पुलिस अनुसंधान कर रही है. आरोपी कौन थे और किस तरह से उन्होंने इस वारदात को अंजाम दिया है. इस पर पुलिस गहनता से अनुसंधान कर रही है, क्योंकि इस तरह का मामला पहली बार सामने आया है, जब आरोपियों ने एटीएम की जाली तोड़कर उसमें से पैसे की निकासी की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.