अजमेर. जिले के वार्ड नंबर 5 स्थित शिव नगर गली नंबर 3 के निवासियों ने बुधवार को पानी की किल्लत होने पर फायसागर फिल्टर प्लांट पर विरोध प्रदर्शन किया. स्थानीयों का आरोप है कि वे पीने के पानी की समस्या से परेशान हैं और पानी की सप्लाई सुचारू रूप से नहीं की जा रही है.
शिव नगर गली नंबर 3 निवासी विमला देवी ने कहा कि 4 दिन में एक बार पानी की सप्लाई होती है. उसमें भी लोग पीने का पानी ठीक ढंग से नहीं भर पा रहे हैं. स्थानीय लोगों को महीने में तीन से चार बार जलदाय विभाग के कार्यालय के चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन विभाग की ओर से क्षेत्रवासियों की समस्याओं का कोई समाधान नहीं किया जाता. ऐसे में आक्रोशित क्षेत्रवासियों ने फायसागर फिल्टर प्लांट पर मटका फोड़ विरोध प्रदर्शन किया.
फायसागर फिल्टर प्लांट के अधिकारी हेमलता भोजवानी का कहना है कि पिछले एक महीने से वार्ड नंबर 5 स्थित शिव नगर क्षेत्र के निवासियों की ओर से पानी की समस्या के संबंध में शिकायत दी जा रही है. लॉकडाउन (Lockdown in rajasthan) की वजह से लोग कार्यालय पर आकर अपनी समस्या नहीं बता पा रहे थे.
उन्होंने कहा कि बुधवार सुबह ही क्षेत्र में पानी की सप्लाई की गई है. लोगों की समस्या के समाधान के सवाल पर उन्होंने कहा कि 4 दिनों के अंदर क्षेत्र की पानी की लाइन को चेक कर पता लगाया जाएगा कि लाइन किस जगह से जाम हो रही है. इसके बाद उसे दुरुस्त कर दोबारा पानी की सप्लाई सुचारू कर दी जाएगी.