ETV Bharat / city

कोहरे और सर्दी ने हिल स्टेशन का करवाया अहसास, आनासागर झील की खूबसूरती निहारने दिनभर लगा रहा लोगों का हुजूम - आनासागर झील

सर्द मौसम और कोहरे से अजमेर की खुबसूरती और निखर आई है. कोहरे का आलम इतना था कि अलसुबह 100 मीटर की दृश्यता भी कम थी. दिन का तापमान अधिकतम 18 डिग्री रहा है. वहीं बीती रात का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री रहा. अजमेर में कोहरे की वजह से पहाड़ों और शहर के बीच स्थित आनासागर झील की सुंदरता को देखने के लिए पर्यटक स्थल आबाद नजर आए.

Anasagar lake, amid fog and winter, ajmer weather, rajasthan weather update news, अजमेर का मौसम, अजमेर में सर्दी, Winter in ajmer, आनासागर झील
कोहरे और सर्दी ने हिल स्टेशन का करवाया अहसास
author img

By

Published : Jan 9, 2021, 6:29 AM IST

अजमेर. कोहरे की वजह से पहाड़ों और आनासागर झील का सौंदर्य देखने के लिए दिनभर आनासागर पाथवे पर लोगों का हुजूम लगा रहा. दोस्तों और परिवारजनों के साथ लोग पाथवे पर चहलकदमी करते दिखे और मौसम का लुत्फ उठाते हुए झील की सुंदरता को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते रहे. सुबह से ही अजमेर में घना कोहरा छाया रहा. वाहन चलाते हुए लोगों ने सावधानीपूर्वक अपने वाहनों की हेडलाइट जलाए रखा, ताकि कोई हादसा न हो.

कोहरे और सर्दी ने हिल स्टेशन का करवाया अहसास

दोपहर का आलम भी कुछ ऐसा ही नजर आया. कोहरे की वजह से दृश्यता कम रही. शाम 5 बजे तक कोहरा और भी गहरा गया. साथ ही वातावरण में नमी भी आने लगी. दिन भर लोग मौसम का आनंद लेते रहे. वहीं कई लोग चाय की चुस्कियां भी लेते हुए नजर आए. सर्दी को देखते हुए नगर निगम ने शहर में स्थाई सात रैन बसेरा बना रखे हैं. वहीं अधिकारियों ने निगम कर्मियों को डिवाइडर और दुकानों के बाहर रात में सोने वाले लोगों को समझाइश कर रैन बसेरे में भेजने की हिदायत दे रखी है. नगर निगम कर्मी रात को गरीब तबके के लोगों को रैन बसेरे में पहुंचा रहे हैं. जहां उनके रहने और खाने की पूरी व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें: चूरू में 2 दिनों की राहत के बाद फिर बढ़ी ठंड, दिन और रात के तापमान हुआ कम

कृषि क्षेत्र की बात करें तो दो दिन पहले हुई मावठ की बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. मावठ की वजह से फसलों को फायदा हो रहा है. माना जा रहा है कि अगले 2 दिन में मावठ के आसार बने रहेंगे.

अजमेर. कोहरे की वजह से पहाड़ों और आनासागर झील का सौंदर्य देखने के लिए दिनभर आनासागर पाथवे पर लोगों का हुजूम लगा रहा. दोस्तों और परिवारजनों के साथ लोग पाथवे पर चहलकदमी करते दिखे और मौसम का लुत्फ उठाते हुए झील की सुंदरता को अपने मोबाइल कैमरे में कैद करते रहे. सुबह से ही अजमेर में घना कोहरा छाया रहा. वाहन चलाते हुए लोगों ने सावधानीपूर्वक अपने वाहनों की हेडलाइट जलाए रखा, ताकि कोई हादसा न हो.

कोहरे और सर्दी ने हिल स्टेशन का करवाया अहसास

दोपहर का आलम भी कुछ ऐसा ही नजर आया. कोहरे की वजह से दृश्यता कम रही. शाम 5 बजे तक कोहरा और भी गहरा गया. साथ ही वातावरण में नमी भी आने लगी. दिन भर लोग मौसम का आनंद लेते रहे. वहीं कई लोग चाय की चुस्कियां भी लेते हुए नजर आए. सर्दी को देखते हुए नगर निगम ने शहर में स्थाई सात रैन बसेरा बना रखे हैं. वहीं अधिकारियों ने निगम कर्मियों को डिवाइडर और दुकानों के बाहर रात में सोने वाले लोगों को समझाइश कर रैन बसेरे में भेजने की हिदायत दे रखी है. नगर निगम कर्मी रात को गरीब तबके के लोगों को रैन बसेरे में पहुंचा रहे हैं. जहां उनके रहने और खाने की पूरी व्यवस्था की गई है.

यह भी पढ़ें: चूरू में 2 दिनों की राहत के बाद फिर बढ़ी ठंड, दिन और रात के तापमान हुआ कम

कृषि क्षेत्र की बात करें तो दो दिन पहले हुई मावठ की बारिश से किसानों के चेहरे खिले हुए हैं. मावठ की वजह से फसलों को फायदा हो रहा है. माना जा रहा है कि अगले 2 दिन में मावठ के आसार बने रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.