ETV Bharat / city

अजमेर रेलवे स्टेशन से 10 लाख रुपए की अफीम बरामद, तस्कर गिरफ्तार - Opium smuggling in Ajmer

अजमेर जीआरपी पुलिस ने एक आरोपी से 10 लाख रुपए की अफीम बरामद की है. आरोपी को रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास मिले बैग में तरल रूप में 1 किलो अफीम बरामद की गई. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.

Opium worth Rs 10 lakh seized in Ajmer, smuggler arrested
अजमेर रेलवे स्टेशन से 10 लाख रुपए मूल्य की अफीम बरामद, तस्कर गिरफ्तार, मामला दर्ज
author img

By

Published : Aug 13, 2022, 6:44 PM IST

अजमेर. जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन से एक तस्कर को 1 किलो अफीम ले जाते हुए गिरफ्तार किया है. अफीम तरल रूप में पॉलिथीन की थैली में भरी हुई थी जिसे बैग में छुपा कर कपड़ों के बीच रखा गया था. बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपए (Opium worth Rs 10 lakh seized in Ajmer) है.

जीआरपी थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया कि अजमेर रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर विशेष चेकिंग अभियान चला रखा है. इस क्रम में प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर एक युवक गश्त कर रही जीआरपी पुलिस की टीम को देखकर सकपकाया और वहां से जाने लगा. जीआरपी पुलिस के गश्ती दल ने उसे रोककर उससे पूछताछ की. उसने अपना नाम सुरेश विश्नोई बताया. वह जोधपुर का रहने वाला है.

पढ़ें: Destroyed Doda Sawdust : 10 हजार किलो अफीम डोडा चूरा को किया गया नष्ट, इस साल की पुलिस की दूसरी कार्रवाई

उसके पास एक पिट्ठू बैग भी था. इसकी तलाशी लेने पर बैग में प्लास्टिक की थैली में तरल पदार्थ के रूप में अफीम बरामद की गई. उसका वजन करवाने पर 1 किलो ग्राम सामने आया. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद अफीम की कीमत 10 लाख रुपए है. जीआरपी थाना पुलिस के प्रभारी फूलचंद ने बताया कि आरोपी से अफीम के संंबंध में पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जीआरपी थाना फुलेरा को सौंपी गई है.

अजमेर. जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन से एक तस्कर को 1 किलो अफीम ले जाते हुए गिरफ्तार किया है. अफीम तरल रूप में पॉलिथीन की थैली में भरी हुई थी जिसे बैग में छुपा कर कपड़ों के बीच रखा गया था. बरामद अफीम की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 10 लाख रुपए (Opium worth Rs 10 lakh seized in Ajmer) है.

जीआरपी थाना प्रभारी फूलचंद ने बताया कि अजमेर रेलवे स्टेशन पर स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर विशेष चेकिंग अभियान चला रखा है. इस क्रम में प्लेटफार्म नंबर 4-5 पर एक युवक गश्त कर रही जीआरपी पुलिस की टीम को देखकर सकपकाया और वहां से जाने लगा. जीआरपी पुलिस के गश्ती दल ने उसे रोककर उससे पूछताछ की. उसने अपना नाम सुरेश विश्नोई बताया. वह जोधपुर का रहने वाला है.

पढ़ें: Destroyed Doda Sawdust : 10 हजार किलो अफीम डोडा चूरा को किया गया नष्ट, इस साल की पुलिस की दूसरी कार्रवाई

उसके पास एक पिट्ठू बैग भी था. इसकी तलाशी लेने पर बैग में प्लास्टिक की थैली में तरल पदार्थ के रूप में अफीम बरामद की गई. उसका वजन करवाने पर 1 किलो ग्राम सामने आया. उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में बरामद अफीम की कीमत 10 लाख रुपए है. जीआरपी थाना पुलिस के प्रभारी फूलचंद ने बताया कि आरोपी से अफीम के संंबंध में पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. मामले की जांच जीआरपी थाना फुलेरा को सौंपी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.