ETV Bharat / city

अजमेर: जॉब दिलवाने के नाम पर युवती से ONLINE ठगी - राजस्थान न्यूज

अजमेर के अलवर गेट थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ ऑनलाइन ठगी की वारदात हुई है. ठग ने नौकरी देने का झांसा देकर एक लिंक के जरिए बैंक खाते से 1 लाख 20 हजार रुपए उड़ा लिए. रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं दो बाइक सवार बदमाश अजमेर एसपी ऑफिस से कुछ दूरी पर एक महिला से उसका पर्स छीन कर फरार हो गए.

Ajmer news, online fraud in ajmer, अजमेर में ऑनलाइन ठगी
नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Sep 18, 2020, 5:03 PM IST

अजमेर. वैश्विक महामारी कोरोना में एक ओर जहां लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो वहीं दूसरी और शातिर ठग लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनके रुपए उड़ा रहे हैं. जिससे आम लोगों की मुसीबत और ज्यादा बढ़ा गई है. लॉकडाउन के दौरान और उसके बाद ठगी की ऐसी कई वारदात सामने आ चुकी है. अजमेर में ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है, जहां ठग ने जॉब दिलवाने के नाम पर एक युवती से 1 लाख 20 हजार हड़प लिए. पीड़िता ने ठगी की रिपोर्ट अलवर गेट थाने में दर्ज करवाई है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी

अलवर गेट थाने के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि, मदार निवासी आस्था ने थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमें में उसने बताया कि, इंटरनेट पर उसे ऑनलाइन जॉब दिलवाने का विज्ञापन नजर आया था. वहीं बेरोजगार युवती ने जॉब के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क किया. जब नंबर पर बात की तो उन्होंने 100 रुपए ट्रांसफर करने के लिए एक लिंक भेजा. 3 बार उसका ट्रांजैक्शन फेल हुआ, लेकिन बाद में उसके अकाउंट से 3 बार 40-40 हजार निकलने का मैसेज आया. यह देख कर पीड़िता के पैरों तले जमीन खिसक गई.

ये पढ़ें: कामां: कैथवाड़ा थाने के एएसआई से ऑनलाइन ठगी का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता ने दिए गए नंबर पर बातचीत भी की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद आस्था को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ. आस्था ठगी करने वाले व्यक्ति द्वारा मुंबई का एड्रेस देने की भी जानकारी दी है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि. शातिर ठग लगातार ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन पुलिस को इन का सुराग तक नहीं मिल पा रहा है. जिससे इनके हौसले और ज्यादा बुलंद हो रहे हैं. वहीं आमजन इस आर्थिक तंगी के दौर में अपनी जमा पूंजी को भी गांव आ रहे हैं.

एसपी ऑफिस के पास महिला से छीना बैग

अजमेर शहर में लगातार वारदातों का दौर जारी है. बदमाश दिन-ब-दिन नई वारदातें अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. वहीं इस बार एक महिला से एसपी ऑफिस की कुछ ही दूरी पर पर्स छीनने की वारदात सामने आई. जिसमें पीड़िता और उसका पति दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गए.

पीड़ित महिला धोला भाटा निवासी अंजू शर्मा ने बताया कि, उसके पति के साथ रात 9 बजे लगभग वैशाली नगर से घर की ओर लौट रही थी. इसी दौरान दो बाइक सवार उनका पीछा कर रहे थे. सावित्री स्कूल के आगे उन्होंने बाइक पास लाकर अचानक उसके हाथ से बैग छीना और रफूचक्कर हो गए. अचानक हुई इस वारदात से उनका संतुलन भी बिगड़ गया. लेकिन फिर भी उन्होंने बदमाशों का पीछा किया. बदमाश इतनी रफ्तार से भागे की चंद मिनटों में ही वह आंखों से ओझल हो गए.

ये पढ़ें: जयपुर: युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता ने इस वारदात की रिपोर्ट सिविल लाइन पुलिस थाने में दर्ज करवाई है. वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि, बाइक सवार बदमाश सीसीटीवी फुटेज में भी नजर आए हैं. पुलिस ने उन्हें जल्द दबोचने की बात को कहा है.

अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम पुलिस

शहर में पिछले कुछ समय से चोरी, लूट, स्नेचिंग, मर्डर जैसी वारदातें सामने आ रही है. लेकिन पुलिस इन पर अंकुश लगा पाने में नाकाम साबित हुई है. रामगंज स्थित मुथूट फाइनेंस का ऑफिस में हथियारों के दम पर लूट का प्रयास करने वाले बदमाश भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए थे. लेकिन आज तक पुलिस उनका सुराग तक नहीं लगा पाई है. वहीं पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम शर्मा के हत्यारे भी पुलिस की पहुंच से अब तक काफी दूर है. पुलिस उनके बारे में ज्यादा जानकारी तक नहीं जुटा पाई है.

अजमेर. वैश्विक महामारी कोरोना में एक ओर जहां लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं, तो वहीं दूसरी और शातिर ठग लोगों को अपने जाल में फंसा कर उनके रुपए उड़ा रहे हैं. जिससे आम लोगों की मुसीबत और ज्यादा बढ़ा गई है. लॉकडाउन के दौरान और उसके बाद ठगी की ऐसी कई वारदात सामने आ चुकी है. अजमेर में ऐसा ही एक मामला फिर सामने आया है, जहां ठग ने जॉब दिलवाने के नाम पर एक युवती से 1 लाख 20 हजार हड़प लिए. पीड़िता ने ठगी की रिपोर्ट अलवर गेट थाने में दर्ज करवाई है. वहीं पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी

अलवर गेट थाने के हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह ने बताया कि, मदार निवासी आस्था ने थाने में ठगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई. जिसमें में उसने बताया कि, इंटरनेट पर उसे ऑनलाइन जॉब दिलवाने का विज्ञापन नजर आया था. वहीं बेरोजगार युवती ने जॉब के लिए दिए गए नंबर पर संपर्क किया. जब नंबर पर बात की तो उन्होंने 100 रुपए ट्रांसफर करने के लिए एक लिंक भेजा. 3 बार उसका ट्रांजैक्शन फेल हुआ, लेकिन बाद में उसके अकाउंट से 3 बार 40-40 हजार निकलने का मैसेज आया. यह देख कर पीड़िता के पैरों तले जमीन खिसक गई.

ये पढ़ें: कामां: कैथवाड़ा थाने के एएसआई से ऑनलाइन ठगी का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

पीड़िता ने दिए गए नंबर पर बातचीत भी की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. जिसके बाद आस्था को अपने साथ ठगी होने का एहसास हुआ. आस्था ठगी करने वाले व्यक्ति द्वारा मुंबई का एड्रेस देने की भी जानकारी दी है. वहीं पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

बता दें कि. शातिर ठग लगातार ऑनलाइन ठगी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. लेकिन पुलिस को इन का सुराग तक नहीं मिल पा रहा है. जिससे इनके हौसले और ज्यादा बुलंद हो रहे हैं. वहीं आमजन इस आर्थिक तंगी के दौर में अपनी जमा पूंजी को भी गांव आ रहे हैं.

एसपी ऑफिस के पास महिला से छीना बैग

अजमेर शहर में लगातार वारदातों का दौर जारी है. बदमाश दिन-ब-दिन नई वारदातें अंजाम देकर पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. वहीं इस बार एक महिला से एसपी ऑफिस की कुछ ही दूरी पर पर्स छीनने की वारदात सामने आई. जिसमें पीड़िता और उसका पति दुर्घटना का शिकार होते-होते बच गए.

पीड़ित महिला धोला भाटा निवासी अंजू शर्मा ने बताया कि, उसके पति के साथ रात 9 बजे लगभग वैशाली नगर से घर की ओर लौट रही थी. इसी दौरान दो बाइक सवार उनका पीछा कर रहे थे. सावित्री स्कूल के आगे उन्होंने बाइक पास लाकर अचानक उसके हाथ से बैग छीना और रफूचक्कर हो गए. अचानक हुई इस वारदात से उनका संतुलन भी बिगड़ गया. लेकिन फिर भी उन्होंने बदमाशों का पीछा किया. बदमाश इतनी रफ्तार से भागे की चंद मिनटों में ही वह आंखों से ओझल हो गए.

ये पढ़ें: जयपुर: युवक ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

पीड़िता ने इस वारदात की रिपोर्ट सिविल लाइन पुलिस थाने में दर्ज करवाई है. वहीं उन्होंने यह भी कहा है कि, बाइक सवार बदमाश सीसीटीवी फुटेज में भी नजर आए हैं. पुलिस ने उन्हें जल्द दबोचने की बात को कहा है.

अपराधों पर अंकुश लगाने में नाकाम पुलिस

शहर में पिछले कुछ समय से चोरी, लूट, स्नेचिंग, मर्डर जैसी वारदातें सामने आ रही है. लेकिन पुलिस इन पर अंकुश लगा पाने में नाकाम साबित हुई है. रामगंज स्थित मुथूट फाइनेंस का ऑफिस में हथियारों के दम पर लूट का प्रयास करने वाले बदमाश भी सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए थे. लेकिन आज तक पुलिस उनका सुराग तक नहीं लगा पाई है. वहीं पूर्व युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रम शर्मा के हत्यारे भी पुलिस की पहुंच से अब तक काफी दूर है. पुलिस उनके बारे में ज्यादा जानकारी तक नहीं जुटा पाई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.