अजमेर. अलवर गेट थाना क्षेत्र में एक बार फिर ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया है. जहां शातिर ठग ने खाताधारक से ओटीपी पूछ कर उसके खाते में से लगभग 75 हजार रुपए निकाल लिए. जब पीड़ित को खाते से पैसे निकलने का पता चला तो उसने अलवर गेट थाने में मुकदमा दर्ज करवाया. वहीं, पुलिस के अनुसार पालबिचला निवासी नंद राम पवार का एसबीआई मुख्य ब्रांच में खाता है.
पीड़ित के पास कॉल आया कि वह अपने क्रेडिट कार्ड को चालू करें, लेकिन नंदराम ने क्रेडिट कार्ड चालू करने के बजाय बंद करने की बात कही. जिस पर कॉलर ने उसे क्रेडिट कार्ड बंद करने के लिए मोबाइल पर आने वाले ओटीपी नंबर देने को कहा.
जब नंदराम ने मैसेज के जरिए आया ओटीपी नंबर कॉलर को बता दिया तभी उसके खाते में से 15 हजार और थोड़ी देर बाद 60 हजार रुपए निकाल लिए गए. ऐसे में कुल मिलाकर 75 हजार रुपए उसके खाते से निकल गए. तभी नंदराम को ठगी का आभास हुआ. जिसके बाद नंदराम ने अलवर गेट थाने पहुंचकर ऑनलाइन फ्रॉड का मुकदमा अलवर गेट थाने में दर्ज कराया.
पढ़ेंः अजमेर: नसीराबाद में मिले 6 नए कोरोना मरीज, रक्षाबंधन पर रोडवेज बस स्टैंड पर दिखी कम भीड़
पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.वहीं, मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर देना नंदराम को भारी पड़ गया. वहीं, पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को समझाया जाता है कि अपने बैंक खाते से संबंधी कोई भी निजी जानकारी किसी भी व्यक्ति के साथ साझा ना करें.