ETV Bharat / city

सैयद शाहिद हुसैन रिज्वी चुने गए दरगाह कमेटी के नए चैयरमैन, मुनव्वर खान ने फिर संभाला नायाब सदर का पद - Rajasthan Hindi News

सूफी संत ख्वाजा ग़रीब नवाज़ की दरगाह कमेटी के नए चेयरमैन (New chairman of Ajmer Dargah committee) के रूप में सैयद शाहिद हुसैन रिज़्वी को चुना गया. साथ ही नायाब सदर के पद के लिए जयपुर के मुनव्वर खान को दोबारा जिम्मेदारी दी गई. चुनाव का आयोजन दिल्ली के केन्द्रीय वक्फ़ काउंसिल सभागार में किया गया था.

New chairman of Ajmer Dargah committee
अजमेर दरगाह कमेटी के नए चेयरमैन
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 7:46 PM IST

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा ग़रीब नवाज़ की दरगाह में दरगाह कमेटी में चेयरमैन और नायाब सदर (New chairman of Ajmer Dargah committee) के पद के चुनाव सम्पन्न हुए. इस अवसर पर दरगाह कमेटी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मिति से सैयद शाहिद हुसैन रिज़्वी को नया चेयरमैन चुना. साथ ही नायाब सदर के पद के लिए जयपुर के मुनव्वर खान को दोबारा जिम्मेदारी दी गई. नई दिल्ली में केन्द्रीय वक्फ़ काउंसिल सभागार में चुनाव का आयोजन किया गया था.

चुनाव के बाद हुई बैठक में दरगाह कमेटी सदस्य अमीन पठान, सैयद बाबर अशरफ, कासिम मलिक, सपात खान, फारूके आज़म, वसीम राहत अली, जावेद पारेख के साथ अल्पसंख्यक मंत्रालय के सचिव मोहम्मद नदीम खान मौजूद रहे. बैठक में एजेंडा बतौर सचिव शादान जैब खान ने पेश किया. बैठक में खान ने वर्ष 2022-23 का बजट प्रस्तुत किया. इस पर चर्चा आगामी 1 जुलाई को अजमेर में आयोजित होने वाली बैठक में की जाएगी.

अजमेर दरगाह कमेटी के नए चेयरमैन

दरगाह कमेटी के नए सदर दरगाह कमेटी के नए सदर सैयद शाहिद हुसैन रिज्वी ने कहा कि दरगाह में सफ़ाई व्यवस्था के साथ सम्पत्तियों का विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी, हम कोशिश करेंगे की दरगाह में आने वाला जायरीन एक अच्छे अनुभव के साथ लौटे. दरगाह कमेटी के नायब सदर मुनव्वर खान ने कहा कि दरगाह का विकास के जारी कार्यों को पूरा किया जाएगा. जायरीन को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता.

पढ़ें. जन्मदिन पर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंचे गायक मीका सिंह, अपने टीवी शो की सफलता के लिए मांगी दुआएं

नवनिर्वाचित सदर और नायाब सदर को दरगाह कमेटी सदस्यों सहित परिजनों ने मुबारकबाद पेश की. नाज़िम शादां जैब खान ने शॉल ओढ़ाकर कर दोनों पदाधिकारीयों का स्वागत किया. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी और सभी दरगाह कमेटी सदस्यों और परीजनों का शुक्रिया अदा किया. सैयद शाहिद हुसैन रिज्वी सुप्रीम कोर्ट में सीनीयर एडवोकेट हैं, इसके अलावा कई विभागों और बोर्ड में बतौर सदस्य अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा ग़रीब नवाज़ की दरगाह में दरगाह कमेटी में चेयरमैन और नायाब सदर (New chairman of Ajmer Dargah committee) के पद के चुनाव सम्पन्न हुए. इस अवसर पर दरगाह कमेटी के सभी सदस्यों ने सर्वसम्मिति से सैयद शाहिद हुसैन रिज़्वी को नया चेयरमैन चुना. साथ ही नायाब सदर के पद के लिए जयपुर के मुनव्वर खान को दोबारा जिम्मेदारी दी गई. नई दिल्ली में केन्द्रीय वक्फ़ काउंसिल सभागार में चुनाव का आयोजन किया गया था.

चुनाव के बाद हुई बैठक में दरगाह कमेटी सदस्य अमीन पठान, सैयद बाबर अशरफ, कासिम मलिक, सपात खान, फारूके आज़म, वसीम राहत अली, जावेद पारेख के साथ अल्पसंख्यक मंत्रालय के सचिव मोहम्मद नदीम खान मौजूद रहे. बैठक में एजेंडा बतौर सचिव शादान जैब खान ने पेश किया. बैठक में खान ने वर्ष 2022-23 का बजट प्रस्तुत किया. इस पर चर्चा आगामी 1 जुलाई को अजमेर में आयोजित होने वाली बैठक में की जाएगी.

अजमेर दरगाह कमेटी के नए चेयरमैन

दरगाह कमेटी के नए सदर दरगाह कमेटी के नए सदर सैयद शाहिद हुसैन रिज्वी ने कहा कि दरगाह में सफ़ाई व्यवस्था के साथ सम्पत्तियों का विकास हमारी प्राथमिकता रहेगी, हम कोशिश करेंगे की दरगाह में आने वाला जायरीन एक अच्छे अनुभव के साथ लौटे. दरगाह कमेटी के नायब सदर मुनव्वर खान ने कहा कि दरगाह का विकास के जारी कार्यों को पूरा किया जाएगा. जायरीन को बेहतर सुविधा उपलब्ध करवाना हमारी प्राथमिकता.

पढ़ें. जन्मदिन पर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह पहुंचे गायक मीका सिंह, अपने टीवी शो की सफलता के लिए मांगी दुआएं

नवनिर्वाचित सदर और नायाब सदर को दरगाह कमेटी सदस्यों सहित परिजनों ने मुबारकबाद पेश की. नाज़िम शादां जैब खान ने शॉल ओढ़ाकर कर दोनों पदाधिकारीयों का स्वागत किया. अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय भारत सरकार के केन्द्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी और सभी दरगाह कमेटी सदस्यों और परीजनों का शुक्रिया अदा किया. सैयद शाहिद हुसैन रिज्वी सुप्रीम कोर्ट में सीनीयर एडवोकेट हैं, इसके अलावा कई विभागों और बोर्ड में बतौर सदस्य अपनी सेवाएं दे चुके हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.