अजमेर. शहीद हेमू कालानी के 77 वें बलिदान दिवस के मौके पर अजमेर में रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में अजमेर उत्तर से विधायक और पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी के साथ ही कई सामाजिक संगठनों के युवा और अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे. जिन्होंने डिग्गी चौकी स्थित शहीद हेमू कॉलोनी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और उन्हें श्रद्धांजलि दी.
बता दें कि यह रैली अजय नगर से विभिन्न मार्गों से होती हुई डिग्गी चौक पर समाप्त हुई. इस मौके पर लोगों ने शहीद हेमू कालानी के नारे लगाए. इसके साथ ही शहर में शहीद हेमू कालानी के बलिदान दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. विधायक देवनानी ने बताया कि शहीद हेमू कालानी ने देश की आजादी के लिए 1943 में अपनी शहादत दी. हेमू को देश की जनता नमन करती है.
पढ़ें- स्पेशल: अजमेर अब जल्द बनेगा स्मार्ट, विकास कार्यों के लिए 229 करोड़ का टेंडर पास
यह था हेमू कालानी का इतिहास
स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में हेमू कालानी ही सबसे कम उम्र के योद्धा थे. जिन्होंने अंग्रेजी हुकूमत के छक्के छुड़ा दिए थे. वो देश की गुलामी की जंजीरों को मुक्त करने की लड़ाई में कालानी सिर्फ 19 साल की आयु में ही शहीद हो गए. शहीद कालानी का अजमेर से भी नाता रहा है. यहां के युवको में देशभक्ति का जज्बा जगाने में काफी प्रयास किया गया. उनकी शहादत को अजमेर की जनता भी कभी नहीं भुला सकती. ऐसे रणबांकुरे की जन्मतिथि और पुण्यतिथि पर अजमेर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए.