अजमेर. जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता ने तीन बच्चों के साथ कुएं में कूदकर जान दे दी. खुदकुशी के कारणों का फिलहाल कुछ पता नहीं चल सका है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. वहीं, पीहर पक्ष ने भी मौत पर कोई संदेह जाहिर नहीं किया है.
नसीराबाद सदर थानाधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि 15 साल पहले आकोडिया निवासी विमला का विवाह रामसर निवासी प्रधान से हुआ था. गुरुवार सुबह विमला और उसके तीन बच्चों का शव कुएं में तैरता मिला. जिससे गांव में सनसनी फैल गई.
सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे और सभी शवों को ग्रामीणों की सहायता से बाहर निकालकर नसीराबाद की मोर्चरी भिजवाया. जहां पर उनके शव का पोस्टमार्टम करवाया गया.
पढ़ेंः जयपुर: सिंधी कैंप बस स्टैंड पर महिला ने बच्चे को दिया जन्म, रोडवेज स्टाफ ने की आर्थिक मदद
मृतक विमला के पिता गोपाल माली ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया कि मृतका मानसिक रूप से कमजोर थी और वह बिना बताए ही घर से निकल जाती थी. बुधवार रात में भी वह बच्चों को लेकर निकल गई और सुबह उनका शव कुएं में तैरता मिला. थानाधिकारी मीणा ने कहा कि प्रथम दृष्टया खुदकुशी मानसिक रोग की वजह से होने की बात सामने आ रही है, लेकिन खुदकुशी के कारणों की गहनता से जांच की जा रही है.