ETV Bharat / city

आनंदपाल प्रकरणः करणी सेना ने 24 नेताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमा वापस लेने की उठाई मांग

आनंदपाल एनकाउंटर मामले में सीबीआई ने राजपूत समाज के 24 नेताओं को दोषी माना है. ऐसे में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के आक्रोषित कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. साथ ही 24 राजपूत नेताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की.

करणी सेना ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, Karni army submitted a memorandum
करणी सेना ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन
author img

By

Published : Jul 17, 2020, 9:00 PM IST

अजमेर. शहर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने मांग कि है कि सांवरदा में आनन्दपाल एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग करने जुटे राजपूत समाज के 24 नेताओं को सीबीआई ने दोषी माना है. जबकि समाज सरकार से आनंदपाल के एनकाउंटर की जांच कर रहा था.

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के शहर अध्यक्ष भवानी सिंह पड़िहार ने कहा कि सीबीआई जांच में बेकसूर राजपूत समाज के 24 नेताओं को दोषी माना है. राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपकर उन्हें मामले से अवगत करवाने के साथ 24 राजपूत नेताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की गई है.

करणी सेना ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

उन्होंने कहा कि आनंदपाल एनकाउंटर की जांच की मांग बुलंद करने में जुटे राजपूत समाज को प्रशासन ने उकसाया और हवाई फायर किया. जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन की गलती का ठीकरा राजपूत समाज के 24 नेताओं पर फोड़ा गया है, जो सरासर गलत है.

पढ़ेंः LIVE : सचिन पायलट गुट की HC में दलील, विधानसभा के बाहर लागू नहीं होता व्हिप

राजपूत समाज के नेताओं के खिलाफ मुकदमे वापस नहीं लिए जाते है, तो राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना देशभर में बड़ा आंदोलन करेगी. सचिव शिवराज सिंह पदमपुरा ने कहा कि समाज आनंदपाल फर्जी एनकाउंटर में सीबीआई की जांच की मांग कर रहा था उसे तो दबा दिया गया, लेकिन न्याय के लिए लड़ रहे 24 राजपूत नेताओं के खिलाफ सीबीआई जांच में उन्हें दोषी बनाया गया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि राजपूत समाज के 24 नेताओं के खिलाफ मुकदमे जल्द वापस लिया जाएं.

अजमेर. शहर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पहुंचकर प्रशासन को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं ने मांग कि है कि सांवरदा में आनन्दपाल एनकाउंटर की सीबीआई जांच की मांग करने जुटे राजपूत समाज के 24 नेताओं को सीबीआई ने दोषी माना है. जबकि समाज सरकार से आनंदपाल के एनकाउंटर की जांच कर रहा था.

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के शहर अध्यक्ष भवानी सिंह पड़िहार ने कहा कि सीबीआई जांच में बेकसूर राजपूत समाज के 24 नेताओं को दोषी माना है. राष्ट्रपति को ज्ञापन सौपकर उन्हें मामले से अवगत करवाने के साथ 24 राजपूत नेताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की गई है.

करणी सेना ने प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

उन्होंने कहा कि आनंदपाल एनकाउंटर की जांच की मांग बुलंद करने में जुटे राजपूत समाज को प्रशासन ने उकसाया और हवाई फायर किया. जिससे मौके पर भगदड़ मच गई. उन्होंने कहा कि शासन और प्रशासन की गलती का ठीकरा राजपूत समाज के 24 नेताओं पर फोड़ा गया है, जो सरासर गलत है.

पढ़ेंः LIVE : सचिन पायलट गुट की HC में दलील, विधानसभा के बाहर लागू नहीं होता व्हिप

राजपूत समाज के नेताओं के खिलाफ मुकदमे वापस नहीं लिए जाते है, तो राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना देशभर में बड़ा आंदोलन करेगी. सचिव शिवराज सिंह पदमपुरा ने कहा कि समाज आनंदपाल फर्जी एनकाउंटर में सीबीआई की जांच की मांग कर रहा था उसे तो दबा दिया गया, लेकिन न्याय के लिए लड़ रहे 24 राजपूत नेताओं के खिलाफ सीबीआई जांच में उन्हें दोषी बनाया गया है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि राजपूत समाज के 24 नेताओं के खिलाफ मुकदमे जल्द वापस लिया जाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.