ETV Bharat / city

SPECIAL : कोरोना काल में सम्पत्तियों की खरीद-फरोख्त में आया उछाल...पंजीयन मुद्रांक विभाग ने की सर्वाधिक वसूली - Ajmer Property Revenue Income

कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा असर लोगों की आर्थिक स्थिति पर पड़ा है. लेकिन अजमेर में संपत्तियों की खरीद और बेचान के मामले बढ़े हैं. अजमेर के पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के आंकड़ों को देखें तो विभाग को मिले निर्धारित लक्ष्य कोरोना काल में सर्वोत्तम रहा है. बल्कि आज़ादी के बाद से विभाग को पंजीयन में सर्वाधिक आय हुई है.

Ajmer Registration and Stamps Department Revenue
सम्पत्तियों की खरीद-फरोख्त में आया उछाल
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 6:13 PM IST

अजमेर. 23 मार्च 2020 से अगस्त 2020 तक कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन की स्थिति थी. इसके बाद जब अनलॉक हुआ तो लोगों की जिंदगी में बहुत कुछ बदल चुका था. हर वर्ग के लोगों को जबरदस्त आर्थिक झटका लगा. कई लोगों ने इस आपदा में भी अवसर निकाला और आर्थिक मंदी का फायदा उठाकर संपत्तियां खरीदी.

अजमेर में संपत्तियों की खरीद फरोख्त में कोरोना काल में आई तेजी

इसके अलावा पूर्व में एग्रीमेंट के आधार पर संपत्तियों की खरीद और बेचान हुआ. उनकी पंजीयन भी काफी संख्या में हुए. विभाग के आंकड़ों को देखें तो ग्राम पंचायतों में दिए गए पट्टों के पंजीयन रीको एरिया में आवंटित हुई भूमि के पंजीयन एडीए के पट्टों का पंजीयन के अलावा हक त्याग और विल ( वसीयत ) के पंजीयन भी काफी संख्या में हुए हैं. वहीं कई निवेशको ने बड़ी संपत्तियों में भी निवेश किया है.

Ajmer Registration and Stamps Department Revenue
51 करोड़ 31 लाख की वसूली की गई

यही वजह है कि पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के प्रथम कार्यालय को पिछले वित्तीय वर्ष में 40 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा था. विभाग ने 89.49 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया है. मुद्रा एवं पंजीयन कार्यालय प्रथम अधिकारी प्रीति चौहान ने बताया कि कोरोना काल में लोगों में विल ( वसीयत ) को पंजीयन करवाने के मामले ज्यादा बढ़े हैं.

Ajmer Registration and Stamps Department Revenue
विभाग ने 80 फीसदी लक्ष्य अर्जित किया

कोरोना काल में लोगों में असुरक्षा की भावना ज्यादा बढ़ गई है. यही वजह है कि बुजुर्ग समय रहते अपनी संपत्तियों की वसीयत करवाने में ज्यादा रूचि ले रहे हैं. मुद्रांक एवं पंजीयन कार्यालय के द्वितीय सर्किल ने भी 80 फीसदी लक्ष्य अर्जित किया है. प्रदेश में फिर से लॉकडाउन की आशंका को देखते हुए लोग संपत्तियों का पंजीयन ज्यादा से ज्यादा करवाने में जुटे हैं. प्रतिदिन मुद्रांक एवं पंजीयन कार्यालय में पंजीयन करवाने वाले लोगों की भीड़ जुट रही है.

Ajmer Registration and Stamps Department Revenue
पंजीयन मुद्रांक विभाग ने की सर्वाधिक वसूली

पढ़ें- राजस्व मंडल सील, एसीबी की रडार पर कई और अधिकारी, जानें कब से चल रहा था पैसों का खेल

द्वितीय सर्किल के अधिकारी सांवरलाल बताते हैं कि कोरोना का काल मे भी संपत्तियों की खरीद और बेचने में लोगों ने काफी रूचि दिखाई है. द्वितीय सर्किल को 63.91 करोड़ का लक्ष्य मिला था. जिसमें 51 करोड़ 31 लाख 68 हजार रुपए की वसूली की जा चुकी है. यह वसूली अब तक की सर्वोत्तम वसूली है.

Ajmer Registration and Stamps Department Revenue
कोरोना काल में राजस्व आय

आपदा में अवसर ढूंढ रहे लोगों का रुझान कोरोना काल में संपत्ति खरीदने और बेचने के मामले में रहा. हालांकि बाजार पर इसका असर कम ही दिखाई दिया. कई लोगों को उन्हें निवेश संपत्तियों में किया तो वहीं कई लोग संपत्ति के ज्यादा बाजार भाव मिलने की उम्मीद में अभी भी संपत्ति लेकर बैठे हैं. कोरोना का संकट फिर से खड़ा हो गया है. विभाग को इस बार 10 फीसदी लक्ष्य ज्यादा मिला है. फिर से स्थिरता और सुरक्षा का माहौल है. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस नए वित्त वर्ष में प्रॉपर्टी का बाजार किस ओर करवट लेता है.

अजमेर. 23 मार्च 2020 से अगस्त 2020 तक कोरोना महामारी की वजह से लॉकडाउन की स्थिति थी. इसके बाद जब अनलॉक हुआ तो लोगों की जिंदगी में बहुत कुछ बदल चुका था. हर वर्ग के लोगों को जबरदस्त आर्थिक झटका लगा. कई लोगों ने इस आपदा में भी अवसर निकाला और आर्थिक मंदी का फायदा उठाकर संपत्तियां खरीदी.

अजमेर में संपत्तियों की खरीद फरोख्त में कोरोना काल में आई तेजी

इसके अलावा पूर्व में एग्रीमेंट के आधार पर संपत्तियों की खरीद और बेचान हुआ. उनकी पंजीयन भी काफी संख्या में हुए. विभाग के आंकड़ों को देखें तो ग्राम पंचायतों में दिए गए पट्टों के पंजीयन रीको एरिया में आवंटित हुई भूमि के पंजीयन एडीए के पट्टों का पंजीयन के अलावा हक त्याग और विल ( वसीयत ) के पंजीयन भी काफी संख्या में हुए हैं. वहीं कई निवेशको ने बड़ी संपत्तियों में भी निवेश किया है.

Ajmer Registration and Stamps Department Revenue
51 करोड़ 31 लाख की वसूली की गई

यही वजह है कि पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग के प्रथम कार्यालय को पिछले वित्तीय वर्ष में 40 करोड़ रुपए का लक्ष्य रखा था. विभाग ने 89.49 फीसदी लक्ष्य पूरा कर लिया है. मुद्रा एवं पंजीयन कार्यालय प्रथम अधिकारी प्रीति चौहान ने बताया कि कोरोना काल में लोगों में विल ( वसीयत ) को पंजीयन करवाने के मामले ज्यादा बढ़े हैं.

Ajmer Registration and Stamps Department Revenue
विभाग ने 80 फीसदी लक्ष्य अर्जित किया

कोरोना काल में लोगों में असुरक्षा की भावना ज्यादा बढ़ गई है. यही वजह है कि बुजुर्ग समय रहते अपनी संपत्तियों की वसीयत करवाने में ज्यादा रूचि ले रहे हैं. मुद्रांक एवं पंजीयन कार्यालय के द्वितीय सर्किल ने भी 80 फीसदी लक्ष्य अर्जित किया है. प्रदेश में फिर से लॉकडाउन की आशंका को देखते हुए लोग संपत्तियों का पंजीयन ज्यादा से ज्यादा करवाने में जुटे हैं. प्रतिदिन मुद्रांक एवं पंजीयन कार्यालय में पंजीयन करवाने वाले लोगों की भीड़ जुट रही है.

Ajmer Registration and Stamps Department Revenue
पंजीयन मुद्रांक विभाग ने की सर्वाधिक वसूली

पढ़ें- राजस्व मंडल सील, एसीबी की रडार पर कई और अधिकारी, जानें कब से चल रहा था पैसों का खेल

द्वितीय सर्किल के अधिकारी सांवरलाल बताते हैं कि कोरोना का काल मे भी संपत्तियों की खरीद और बेचने में लोगों ने काफी रूचि दिखाई है. द्वितीय सर्किल को 63.91 करोड़ का लक्ष्य मिला था. जिसमें 51 करोड़ 31 लाख 68 हजार रुपए की वसूली की जा चुकी है. यह वसूली अब तक की सर्वोत्तम वसूली है.

Ajmer Registration and Stamps Department Revenue
कोरोना काल में राजस्व आय

आपदा में अवसर ढूंढ रहे लोगों का रुझान कोरोना काल में संपत्ति खरीदने और बेचने के मामले में रहा. हालांकि बाजार पर इसका असर कम ही दिखाई दिया. कई लोगों को उन्हें निवेश संपत्तियों में किया तो वहीं कई लोग संपत्ति के ज्यादा बाजार भाव मिलने की उम्मीद में अभी भी संपत्ति लेकर बैठे हैं. कोरोना का संकट फिर से खड़ा हो गया है. विभाग को इस बार 10 फीसदी लक्ष्य ज्यादा मिला है. फिर से स्थिरता और सुरक्षा का माहौल है. अब देखने वाली बात यह होगी कि इस नए वित्त वर्ष में प्रॉपर्टी का बाजार किस ओर करवट लेता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.