ETV Bharat / city

सीबीएसई: अजमेर रीजन में जेएनवी और केवीएस ने मारी बाजी, 100 फीसदी रहा रिजल्ट - JNV and KVS

सीबीएसई (CBSE) के दसवीं कक्षा का परिणाम जारी होने के करीब साढ़े चार घंटे बाद अजमेर रीजन कार्यालय से डाटा जारी कर दिया गया है. अजमेर रीजन में JNV और KVS का परिणाम सौ फीसदी रहा है.

सीबीएसई , अजमेर रीजन, जेएनवी और केवीएस, अजमेर समाचार,  CBSE,  Ajmer Region,  JNV and KVS , ajmer news
अजमेर रीजन में जेएनवी और केवीएस का रिजल्ट
author img

By

Published : Aug 3, 2021, 7:16 PM IST

अजमेर. सीबीएसई (CBSE) के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी होने के साढ़े चार घंटे बाद अजमेर रीजन कार्यालय ने परीक्षा संबंधी डाटा जारी कर दिया है. अजमेर रीजन में राजस्थान और गुजरात के 1 हजार 599 स्कूल का परीक्षा परिणाम अब तक का सर्वाधिक रहा है. इस बार भी परिणाम में छात्राओं ने ही बाजी मारी है. परिणाम पर गौर करें तो छात्र 99.85 प्रतिशत और छात्राओं का परीक्षा परिणाम 99.93 फीसदी रहा है. जबकि अजमेर रीजन का कुल परिणाम 99.88 फीसदी रहा है.

सीबीएसई में दसवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. सीबीएसई के इतिहास में पहली बार परीक्षा के बिना परिणाम जारी किए गए हैं. इसके लिए नए फार्मूले के आधार पर विद्यार्थियों के स्कूल से एसेसमेंट अंक मंगवाए गए थे. सीबीएसई अजमेर रीजन के इतिहास में यह परिणाम सर्वाधिक रहा है. सीबीएसई अजमेर रीजन में कुल 90 हजार 537 विद्यार्थी पंजीकृत थे. इतने ही अजमेर रीजन के विद्यार्थियों को उपस्थित माना गया है.

पढ़ें- CBSE रिजल्ट : अजमेर रीजन का 10वीं का रिजल्ट रहा 99.88 प्रतिशत...रीजन कार्यालय को 3 घंटे बाद नहीं मिला रिजल्ट डेटा

इनमें 54 हजार 414 छात्र एवं 36 हजार 123 छात्राएं पंजीकृत एवं शामिल रहे. परिणाम पर गौर करें तो 54 हजार 330 छात्र उत्तीण हुए हैं. यह आंकड़ा 99.85 फीसदी है, जबकि 36 हजार 99 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं हैं. इनका आंकड़ा 99.93 फीसदी रहा है. कुल 90 हजार 429 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

पढ़ें- CBSE 10th Result : अजमेर रीजन के छात्रों ने लहराया परचम, 99.99 फीसदी रहा रिजल्ट

जेएनवी और केवीएस का परिणाम रहा 100 फीसदी

सीबीएसई अजमेर रीजन के जारी परिणाम में जेएनवी और केवीएस का परिणाम 100 फीसदी रहा है. अजमेर रीजन में गवर्नमेंट ऐडेड स्कूलों के विद्यार्थियों का परिणाम 70.45 फीसदी रहा है. सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों का परिणाम इस वर्ष 99.88 फीसदी रहा, जबकि 2020 में 94.82 फीसदी रहा था. इंडिपेंडेंट स्कूलों का परिणाम इस वर्ष 99.87 रहा,जबकि गत वर्ष 96.90 फीसदी परिणाम था.

जेएनवी किस वर्ष परिणाम 100 फीसदी रहा है, जबकि गत वर्ष 98.70 फीसदी रहा है. केवीएस का भी इस वर्ष 100 प्रतिशत परिणाम रहा है. गत वर्ष परिणाम 99.32 प्रतिशत रहा था.

अजमेर. सीबीएसई (CBSE) के दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी होने के साढ़े चार घंटे बाद अजमेर रीजन कार्यालय ने परीक्षा संबंधी डाटा जारी कर दिया है. अजमेर रीजन में राजस्थान और गुजरात के 1 हजार 599 स्कूल का परीक्षा परिणाम अब तक का सर्वाधिक रहा है. इस बार भी परिणाम में छात्राओं ने ही बाजी मारी है. परिणाम पर गौर करें तो छात्र 99.85 प्रतिशत और छात्राओं का परीक्षा परिणाम 99.93 फीसदी रहा है. जबकि अजमेर रीजन का कुल परिणाम 99.88 फीसदी रहा है.

सीबीएसई में दसवीं कक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है. सीबीएसई के इतिहास में पहली बार परीक्षा के बिना परिणाम जारी किए गए हैं. इसके लिए नए फार्मूले के आधार पर विद्यार्थियों के स्कूल से एसेसमेंट अंक मंगवाए गए थे. सीबीएसई अजमेर रीजन के इतिहास में यह परिणाम सर्वाधिक रहा है. सीबीएसई अजमेर रीजन में कुल 90 हजार 537 विद्यार्थी पंजीकृत थे. इतने ही अजमेर रीजन के विद्यार्थियों को उपस्थित माना गया है.

पढ़ें- CBSE रिजल्ट : अजमेर रीजन का 10वीं का रिजल्ट रहा 99.88 प्रतिशत...रीजन कार्यालय को 3 घंटे बाद नहीं मिला रिजल्ट डेटा

इनमें 54 हजार 414 छात्र एवं 36 हजार 123 छात्राएं पंजीकृत एवं शामिल रहे. परिणाम पर गौर करें तो 54 हजार 330 छात्र उत्तीण हुए हैं. यह आंकड़ा 99.85 फीसदी है, जबकि 36 हजार 99 छात्राएं उत्तीर्ण हुईं हैं. इनका आंकड़ा 99.93 फीसदी रहा है. कुल 90 हजार 429 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं.

पढ़ें- CBSE 10th Result : अजमेर रीजन के छात्रों ने लहराया परचम, 99.99 फीसदी रहा रिजल्ट

जेएनवी और केवीएस का परिणाम रहा 100 फीसदी

सीबीएसई अजमेर रीजन के जारी परिणाम में जेएनवी और केवीएस का परिणाम 100 फीसदी रहा है. अजमेर रीजन में गवर्नमेंट ऐडेड स्कूलों के विद्यार्थियों का परिणाम 70.45 फीसदी रहा है. सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों का परिणाम इस वर्ष 99.88 फीसदी रहा, जबकि 2020 में 94.82 फीसदी रहा था. इंडिपेंडेंट स्कूलों का परिणाम इस वर्ष 99.87 रहा,जबकि गत वर्ष 96.90 फीसदी परिणाम था.

जेएनवी किस वर्ष परिणाम 100 फीसदी रहा है, जबकि गत वर्ष 98.70 फीसदी रहा है. केवीएस का भी इस वर्ष 100 प्रतिशत परिणाम रहा है. गत वर्ष परिणाम 99.32 प्रतिशत रहा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.