अजमेर. पुलिस कप्तान की ओर से जवानों को मोटिवेशनल स्पीच देने के चंद घंटे बाद ही शनिवार देर रात पुलिस लाइन में एक सिपाही ने आत्महत्या का प्रयास किया. जिसके बाद उसे जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सिपाही की हालत गंभीर बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार घटना के समय सिपाही ने शराब पीया हुआ था. पुलिस के अनुसार जयपुर जिला पुलिस के जवान सुरेश यादव ने पुलिस लाइन के वाटर टैंक के पास फंदे पर लटक कर जान देने का प्रयास किया. जिसके बाद वहां घूम रहे जवानों की नजर उसपर पड़ गई. उन्होंने सुरेश को फंदे से उतारा और जवाहर लाल नेहरू अस्पताल पहुंचाया. सिपाही का इलाज इमरजेंसी मेडिकल यूनिट में चल रहा है. सूचना पर एसपी कुंवर राष्ट्रदीप सहित कई बड़े अधिकारी अस्पताल पहुंचे. वहीं पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में कुछ बोलने से इंकार कर दिया है.
यह भी पढ़ें. SHO विष्णुदत्त आत्महत्या की जांच CBI से कराई जाए: पूर्व सांसद रामसिंह कस्वां
जानकारी के अनुसार सिपाही सुरेश यादव भ्रष्टाचार के मामले में साढ़े तीन साल निलंबित रहने के बाद जिला बदर करते हुए अजमेर पुलिस लाइन में तैनाती दी गई थी. वह अपने जयपुर में पदस्थापन को लेकर अवसाद में था. वहीं पुलिस मामले की पड़ताल में जुटी है.
यह भी पढ़ें. Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 76 नए पॉजिटिव केस, कुल आंकड़ा 8693...194 मौत
गौरतलब हो कि राजस्थान पुलिस में बीते एक सप्ताह में आत्महत्या और आत्महत्या के प्रयास का यह चौथा मामला है. 23 मई को चूरू के राजगढ़ थानाप्रभारी विष्णुदत्त विश्नोई ने फांसी लगाकर जान दी थी. इसके बाद 26 मई को श्रीगंगानगर में गार्ड कमांडर जसविंदर सिंह ने ड्यूटी के दौरान सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार ली थी. वहीं 30 मई शुक्रवार को दौसा में हेडकांस्टेबल गिरिराज सिंह ने अपने क्वार्टर में फांसी लगाकर जान दे दी. हालांकि, आत्महत्या के तीनों मामले में पुलिस पर ड्यूटी और बाहरी दबाव की बात निकलकर सामने आई थी.