ETV Bharat / city

अजमेर में बाहर से आने वाली गाड़ियों की सघन चेकिंग, कई लोगों के कटे चालान - बिना मास्क वालों के कटे चालान

कोरोना काल में भी आपराधिक घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. ऐसे में अजमेर पुलिस ने इन घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है. इस कड़ी में पुलिस ने सोमवार को नाकाबंदी कर बाहर से आने वाली गाड़ियों की तलाशी ली. साथ ही बिना मास्क के सड़कों पर नजर आने वाले लोगों के चालान भी काटे.

गाड़ियों की हुई सघन चेकिंग, Intensive checking of vehicles
अपराधिक घटनाओं पर लगेगा लगाम
author img

By

Published : Jun 22, 2020, 3:31 PM IST

अजमेर. शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए सोमवार को जिला पुलिस कप्तान के निर्देश के अनुसार शहर के अंबेडकर सर्किल पर नाकाबंदी कर बाहर से आने वाली गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है. वहीं सिविल लाइन थाना अधिकारी रवीश कुमार सामरिया ने केंद्रीय बस स्टैंड के बाहर जाप्ते के साथ नाकाबंदी की और अलग-अलग कार्रवाई को अंजाम दिया.

आपराधिक घटनाओं पर लगेगा लगाम

सामरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के आदेश के तहत सोमवार को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नाकाबंदी के आदेश दिए गए थे. वहीं प्रत्येक गाड़ी के सघन तलाशी लेकर ही उसे जाने दिया जा रहा है.

पढ़ें- सेना को चीन के किसी भी आक्रामक बर्ताव का मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी आजादी : राजनाथ

वहीं कुछ वाहनों के कागज पूरे नहीं होने पर उनके चालान भी काटे जा रहे हैं. अगर कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति मिलता है, तो उस पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी प्रकार अलवर गेट थाना क्षेत्र में राजा साइकिल चौराहे पर नाकाबंदी कर गाड़ियों को चेक किया गया.

गाड़ियों की हुई सघन चेकिंग, Intensive checking of vehicles
गाड़ियों की हुई सघन चेकिंग

थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद हर सोमवार को नाकाबंदी की जाती है. जिसमें सभी गाड़ियों को चेक किया जा रहा है. इसके अलावा कोरोना माहमारी के चलते अगर कोई भी बिना मास्क के सड़कों पर नजर आ रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई कर उनके चालान काटे गए.

गाड़ियों की हुई सघन चेकिंग, Intensive checking of vehicles
कई लोगों के कटे चालान

पढ़ें- विशेष : भारत-नेपाल के रिश्तों में खटास, जानें इसके पीछे चीन तो नहीं

चौधरी ने कहा कि आम लोगों को पता चल सके कि पुलिस अभी सतर्क है और वह अलग-अलग क्षेत्रों में नाकाबंदी पर तैनात है. इसके अलावा कोई भी आपराधिक गतिविधि होने से पूर्व ही पुलिस जाप्ते को देखकर अगर भागने की भी कोशिश करेगा तो पुलिस उस पर शिकंजा कसते हुए उसे दबोच लेगी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार भाटी द्वारा भी केंद्रीय बस स्टैंड पर नाकाबंदी के दौरान सभी पुलिस जवानों को दिशा-निर्देश दिए गए है.

अजमेर. शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए सोमवार को जिला पुलिस कप्तान के निर्देश के अनुसार शहर के अंबेडकर सर्किल पर नाकाबंदी कर बाहर से आने वाली गाड़ियों की तलाशी ली जा रही है. वहीं सिविल लाइन थाना अधिकारी रवीश कुमार सामरिया ने केंद्रीय बस स्टैंड के बाहर जाप्ते के साथ नाकाबंदी की और अलग-अलग कार्रवाई को अंजाम दिया.

आपराधिक घटनाओं पर लगेगा लगाम

सामरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी कुंवर राष्ट्रदीप के आदेश के तहत सोमवार को संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए नाकाबंदी के आदेश दिए गए थे. वहीं प्रत्येक गाड़ी के सघन तलाशी लेकर ही उसे जाने दिया जा रहा है.

पढ़ें- सेना को चीन के किसी भी आक्रामक बर्ताव का मुंहतोड़ जवाब देने की पूरी आजादी : राजनाथ

वहीं कुछ वाहनों के कागज पूरे नहीं होने पर उनके चालान भी काटे जा रहे हैं. अगर कोई भी संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति मिलता है, तो उस पर तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. इसी प्रकार अलवर गेट थाना क्षेत्र में राजा साइकिल चौराहे पर नाकाबंदी कर गाड़ियों को चेक किया गया.

गाड़ियों की हुई सघन चेकिंग, Intensive checking of vehicles
गाड़ियों की हुई सघन चेकिंग

थाना प्रभारी मुकेश चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस कप्तान के निर्देश के बाद हर सोमवार को नाकाबंदी की जाती है. जिसमें सभी गाड़ियों को चेक किया जा रहा है. इसके अलावा कोरोना माहमारी के चलते अगर कोई भी बिना मास्क के सड़कों पर नजर आ रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई कर उनके चालान काटे गए.

गाड़ियों की हुई सघन चेकिंग, Intensive checking of vehicles
कई लोगों के कटे चालान

पढ़ें- विशेष : भारत-नेपाल के रिश्तों में खटास, जानें इसके पीछे चीन तो नहीं

चौधरी ने कहा कि आम लोगों को पता चल सके कि पुलिस अभी सतर्क है और वह अलग-अलग क्षेत्रों में नाकाबंदी पर तैनात है. इसके अलावा कोई भी आपराधिक गतिविधि होने से पूर्व ही पुलिस जाप्ते को देखकर अगर भागने की भी कोशिश करेगा तो पुलिस उस पर शिकंजा कसते हुए उसे दबोच लेगी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार भाटी द्वारा भी केंद्रीय बस स्टैंड पर नाकाबंदी के दौरान सभी पुलिस जवानों को दिशा-निर्देश दिए गए है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.