ETV Bharat / city

कोरोना संकट को देखते हुए अजमेर शहर में बढ़ाया जाएगा कर्प्यू का दायरा - corona virus news

अजमेर में कोरोना वायरस की रोकथाम करने के लिए जिला मजिस्ट्रेट विश्वमोहन शर्मा ने अजमेर शहर में कर्फ्यू और जीरो मॉबिलिटी क्षेत्र का दायरा बढ़ाने के लिए निर्देश दिए है. जिससे कोरोना वायरस के मामले कम हो सके.

अजमेर की खबर, rajasthan news
अजमेर शहर में क्रर्फ्यू का दायरा बढ़ाया
author img

By

Published : Apr 28, 2020, 1:04 AM IST

अजमेर. कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत मलूसर बावडी क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर जिला मजिस्ट्रेट विश्वमोहन शर्मा ने अजमेर शहर में कफ्यू और जीरो मॉबिलिटी क्षेत्र का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए है. इसके तहत पुलिस थाना क्लॉक टावर, रामगंज और अलवर गेट के नए क्षेत्रों को भी शामिल कर लिया गया है.

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर विशाल दवे ने बताया कि मलूसर बावडी क्षेत्र में नया संक्रमित व्यक्ति मिलने पर यह निर्णय लिया गया है. भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता 1 हजार 973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए. मानव जीवन एवं स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के खतरे को मध्यनजर रखते हुए पहले में जारी निषेधाज्ञा में वर्णित क्षेत्र के साथ ही नए क्षेत्रों में भी क्रफ्यू लगाया गया है.

कर्फ्यू के दायरे में आए ये क्षेत्र-

उन्होंने बताया कि अब क्रफ्यू क्षेत्र में पुलिस थाना क्लॉक टावर क्षेत्र में अन्धेरी पुलिया से सड़क के दोनों तरफ की बस्ती, पटेल नगर माली मोहल्ला को सम्मिलित कर चूना भट्टा तिराहे तक चूना भट्टा तिराहे से रेलवे स्टेशन तोपदड़ा क्रॉसिंग, कचहरी रोड़ की रेलवे स्टेशन की तरफ की दुकानें, गांधी भवन चौराहा होकर स्टेशन रोड़ की दुकानें और रेलवे स्टेशन को सम्मिलित कर मार्टिन्डल ब्रिज तक का क्षेत्र, माटिन्डल ब्रिज से रेलवे स्टेशन की तरफ का बाएं व दाएं तरफ का क्षेत्र, वहां से ब्यावर रोड़ पर राजकीय महाविद्यालय हजारी बाग रेलवे क्वार्टर को सम्मिलित कर.

पढ़ें- ब्यावर: नाड़ी में डूबने से दो बच्चो की मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा

पहाड़गंज, राजेन्द्र स्कूल, जटिया कॉलोनी, खटीक बस्ती को लेकर वापस राजेन्द्र स्कूल सीता गौशाला को सम्मिलित कर रेलवे क्वार्टर और सेन्ट एन्सलम्स स्कूल को लेकर जीसीए चौराहे तक के अन्दर का समस्त क्षेत्र सम्मिलित होगा. इसी तरह पुलिस थाना रामगंज क्षेत्र में ब्यावर रोड़ पर हजारी बाग रेलवे क्वार्टर के आगे रेलवे हॉस्पिटल, ऑल सेन्ट स्कूल से रेलवे क्वार्टर्स को सम्मिलित कर भगवानगंज रोड़, रामबाग चौराहा वहां से रामबाग बस्ती, सांसी बस्ती,पृथ्वीराज नगर, भगवानगंज, फरीदाबाद कॉलोनी, एनयूएलएम के क्वार्टर, चांदमारी, गूर्जर बस्ती, जनता कॉलोनी, पहाड़गंज शमशान, हरिजन बस्ती, भगवानगंज रोड़, ईसाई मोहल्ला, रेलवे हॉस्पिटल ब्यावर रोड़ के मध्य का सम्पूर्ण क्षेत्र सम्मिलित होगा.

इसी तरह पुलिस थाना अलवर गेट क्षेत्र में श्रीनगर रोड़ से पाल बीछला, चर्च रोड़ की तरफ चलते हुए अन्धेरी पुलिया तक स्टेशन की तरफ की बस्ती को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है. इन इलाकों में किसी भी तरह का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

अजमेर. कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रयासों के तहत मलूसर बावडी क्षेत्र में कोरोना वायरस संक्रमित व्यक्ति पाए जाने पर जिला मजिस्ट्रेट विश्वमोहन शर्मा ने अजमेर शहर में कफ्यू और जीरो मॉबिलिटी क्षेत्र का दायरा बढ़ाने के निर्देश दिए है. इसके तहत पुलिस थाना क्लॉक टावर, रामगंज और अलवर गेट के नए क्षेत्रों को भी शामिल कर लिया गया है.

अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शहर विशाल दवे ने बताया कि मलूसर बावडी क्षेत्र में नया संक्रमित व्यक्ति मिलने पर यह निर्णय लिया गया है. भारतीय दण्ड प्रक्रिया संहिता 1 हजार 973 की धारा 144 के अन्तर्गत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए. मानव जीवन एवं स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के खतरे को मध्यनजर रखते हुए पहले में जारी निषेधाज्ञा में वर्णित क्षेत्र के साथ ही नए क्षेत्रों में भी क्रफ्यू लगाया गया है.

कर्फ्यू के दायरे में आए ये क्षेत्र-

उन्होंने बताया कि अब क्रफ्यू क्षेत्र में पुलिस थाना क्लॉक टावर क्षेत्र में अन्धेरी पुलिया से सड़क के दोनों तरफ की बस्ती, पटेल नगर माली मोहल्ला को सम्मिलित कर चूना भट्टा तिराहे तक चूना भट्टा तिराहे से रेलवे स्टेशन तोपदड़ा क्रॉसिंग, कचहरी रोड़ की रेलवे स्टेशन की तरफ की दुकानें, गांधी भवन चौराहा होकर स्टेशन रोड़ की दुकानें और रेलवे स्टेशन को सम्मिलित कर मार्टिन्डल ब्रिज तक का क्षेत्र, माटिन्डल ब्रिज से रेलवे स्टेशन की तरफ का बाएं व दाएं तरफ का क्षेत्र, वहां से ब्यावर रोड़ पर राजकीय महाविद्यालय हजारी बाग रेलवे क्वार्टर को सम्मिलित कर.

पढ़ें- ब्यावर: नाड़ी में डूबने से दो बच्चो की मौत, खेलने के दौरान हुआ हादसा

पहाड़गंज, राजेन्द्र स्कूल, जटिया कॉलोनी, खटीक बस्ती को लेकर वापस राजेन्द्र स्कूल सीता गौशाला को सम्मिलित कर रेलवे क्वार्टर और सेन्ट एन्सलम्स स्कूल को लेकर जीसीए चौराहे तक के अन्दर का समस्त क्षेत्र सम्मिलित होगा. इसी तरह पुलिस थाना रामगंज क्षेत्र में ब्यावर रोड़ पर हजारी बाग रेलवे क्वार्टर के आगे रेलवे हॉस्पिटल, ऑल सेन्ट स्कूल से रेलवे क्वार्टर्स को सम्मिलित कर भगवानगंज रोड़, रामबाग चौराहा वहां से रामबाग बस्ती, सांसी बस्ती,पृथ्वीराज नगर, भगवानगंज, फरीदाबाद कॉलोनी, एनयूएलएम के क्वार्टर, चांदमारी, गूर्जर बस्ती, जनता कॉलोनी, पहाड़गंज शमशान, हरिजन बस्ती, भगवानगंज रोड़, ईसाई मोहल्ला, रेलवे हॉस्पिटल ब्यावर रोड़ के मध्य का सम्पूर्ण क्षेत्र सम्मिलित होगा.

इसी तरह पुलिस थाना अलवर गेट क्षेत्र में श्रीनगर रोड़ से पाल बीछला, चर्च रोड़ की तरफ चलते हुए अन्धेरी पुलिया तक स्टेशन की तरफ की बस्ती को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया गया है. इन इलाकों में किसी भी तरह का आवागमन पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.