ETV Bharat / city

अजमेर: मोटे मुनाफे के चक्कर में गंवाए 76 लाख रुपये, धोखाधड़ी का मामला दर्ज

शेयर मार्केट में मोटे मुनाफा का लालच देकर 76 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित व्यक्ति ने क्रिश्चियन गंज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

fraud in stock market, fraud in Ajmer
शेयर मार्केट के मोटे मुनाफे का लालच देकर हड़पे 76 लाख रुपये
author img

By

Published : Aug 18, 2020, 7:41 PM IST

अजमेर. जिले के क्रिश्चियन गंज थाने में शेयर मार्केट के मोटे मुनाफे का लालच देकर 76 लाख रुपये हड़पने का मामला दर्ज हुआ है. किशन टांडी नामक व्यक्ति ने धोखाधड़ी पूर्वक राशि हड़पने का मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

शेयर मार्केट के मोटे मुनाफे का लालच देकर हड़पे 76 लाख रुपये

क्रिश्चियन गंज थाने के उपनिरीक्षक कुंवर पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि किशन नामक व्यक्ति ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह नियमित रूप से शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, जिनका डीमेट अकाउंट भी है. उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया और उसने शेयर मार्केट में अधिक मुनाफा देने की बात कहते हुए निवेश करने की बात को कहा.

पढ़ें- इंश्योरेंस में भी मिले धोखा तो किस पर करें भरोसा...एजेंट ने बिना बताए पॉलिसी बंद कर उठाया भुगतान

उक्त व्यक्ति की बातों में आकर लगभग 76 लाख रुपये उन्होंने उसे दे दिए. 76 लाख रुपये लेने के बाद आरोपी ने पैसे खुद रख लिए, उसे कहीं भी निवेश नहीं किया. जब उसने संबंध में बातचीत की तो उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. जिससे खुद के साथ ठगी होने का अंदेशा हुआ. वहीं उप निरीक्षक कुंवर पाल सिंह ने कहा कि नामजद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. कॉल करने वाले लोग गुजरात से बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मोटे मुनाफे के चक्कर में गंवाए पैसे...

लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं, उसके बावजूद लोग अब तक जागरूक नहीं हो पाए हैं. जहां लोग मोटा मुनाफा दिखाकर लोगों को भ्रम में डाल देते हैं और उनके साथ धोखाधड़ी की वारदातें को अंजाम देते हैं. ऐसी ही एक वारदात शेयर मार्केट में निवेश करने वाले किशन टांडी के साथ हुई है, जिसके साथ कॉलर ने मोटा मुनाफा देने के चक्कर में उसके साथ 76 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर डाली.

अजमेर. जिले के क्रिश्चियन गंज थाने में शेयर मार्केट के मोटे मुनाफे का लालच देकर 76 लाख रुपये हड़पने का मामला दर्ज हुआ है. किशन टांडी नामक व्यक्ति ने धोखाधड़ी पूर्वक राशि हड़पने का मामला दर्ज करवाया है. जिसके बाद क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

शेयर मार्केट के मोटे मुनाफे का लालच देकर हड़पे 76 लाख रुपये

क्रिश्चियन गंज थाने के उपनिरीक्षक कुंवर पाल सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि किशन नामक व्यक्ति ने थाने में उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह नियमित रूप से शेयर मार्केट में निवेश करते हैं, जिनका डीमेट अकाउंट भी है. उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया और उसने शेयर मार्केट में अधिक मुनाफा देने की बात कहते हुए निवेश करने की बात को कहा.

पढ़ें- इंश्योरेंस में भी मिले धोखा तो किस पर करें भरोसा...एजेंट ने बिना बताए पॉलिसी बंद कर उठाया भुगतान

उक्त व्यक्ति की बातों में आकर लगभग 76 लाख रुपये उन्होंने उसे दे दिए. 76 लाख रुपये लेने के बाद आरोपी ने पैसे खुद रख लिए, उसे कहीं भी निवेश नहीं किया. जब उसने संबंध में बातचीत की तो उसे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. जिससे खुद के साथ ठगी होने का अंदेशा हुआ. वहीं उप निरीक्षक कुंवर पाल सिंह ने कहा कि नामजद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है. कॉल करने वाले लोग गुजरात से बताए जा रहे हैं. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मोटे मुनाफे के चक्कर में गंवाए पैसे...

लगातार धोखाधड़ी के मामले सामने आ रहे हैं, उसके बावजूद लोग अब तक जागरूक नहीं हो पाए हैं. जहां लोग मोटा मुनाफा दिखाकर लोगों को भ्रम में डाल देते हैं और उनके साथ धोखाधड़ी की वारदातें को अंजाम देते हैं. ऐसी ही एक वारदात शेयर मार्केट में निवेश करने वाले किशन टांडी के साथ हुई है, जिसके साथ कॉलर ने मोटा मुनाफा देने के चक्कर में उसके साथ 76 लाख रुपये की धोखाधड़ी कर डाली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.