ETV Bharat / city

अजमेर में एक ही परिवार के 5 लोग CORONA पॉजिटिव, चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू - corona posiitive in ajmer

अजमेर में एक ही परिवार के 4 सदस्य कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे. वहीं मंगलवार को परिवार की एक युवती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. जिसे आइसोलेशन में रखा गया है. साथ ही पुलिस ने क्लॉक टावर थाना क्षेत्र सहित चार थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा दिया है.

कोरोना पॉजिटिव की खबर, अजमेर कोरोना अपडेट. ajmer corona update, corona posiitive in ajmer
अजमेर में एक ही परिवार के 5 सदस्य कोरोना पॉजिटिव
author img

By

Published : Mar 31, 2020, 7:23 PM IST

Updated : Mar 31, 2020, 7:32 PM IST

अजमेर. शहर के खारी कुई डिग्गी बाजार के एक ही परिवार के चार जने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मंगलवार को लॉक डाउन के सातवें दिन परिवार की एक युवती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है. चिकित्सा विभाग के अनुसार युवक की बहन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसे आइसोलेशन में भर्ती किया गया है.

अजमेर में एक ही परिवार के 5 लोग CORONA पॉजिटिव

बता दें कि गत दिनों खारीकुई डिग्गी बाजार निवासी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उसके माता-पिता और भाई की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई थी. जिसे जयपुर आइसोलेशन में उन्हें भर्ती किया गया है. वहीं परिजनों की जांच के साथ ही रिपोर्ट में बहन की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जिसकी फिर से हुई जांच रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई है. इस परिवार का युवक हरियाणा पंजाब से होकर 22 मार्च को अजमेर में पहुंचा था. जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था इसको पॉजिटिव युवक से तीन राज्यों में लगातार चिंता बढ़ चुकी है.

ये पढ़ेंः रियलिटी चेक : अजमेर में सड़क किनारे बेहाल बैठे सैकड़ों श्रमिक, कहां है शेल्टर होम?

अजमेर में अब एक ही परिवार के पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इसके बाद से ही क्लॉक टावर थाना क्षेत्र सहित चार थाना क्षेत्रों में लगातार कर्फ्यू जारी है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में लागातार सर्वे कार्य किया जा रहा है. वहीं इन इलाकों में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा. सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं जारी है. लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है. कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने अजमेर जिले की सीमाएं भी सील कर दी है और सतर्कता बढ़ा दी है.

जिला कलेक्टर विश्व मोहम शर्मा ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में संदिग्धों को भर्ती कर उनका इलाज जारी है. जांच के बाद संदिग्ध मरीजों को होम आइसोलेशन किया जा रहा है. वहीं पॉजिटिव को आइसोलेशन में शिफ्ट किया जा रहा है. साथ ही लॉक डाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

ये पढ़ेंः लोकभवन में आईं करीब 3 हजार शिकायतें...भोजन, प्रवासी राजस्थानी और Sanitizer छिड़काव की ज्यादा

लॉक डाउन पर राज्य सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन चिकित्सा विभाग और पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. जिला रसद विभाग की ओर से मोबाइल वैन दुकानों के माध्यम से वार्डों में खाद्य सामग्री और सब्जियां पहुंचाई जा रही है और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. कोरोना के बढ़ते कहर के चलते जिला प्रशासन ने शहर सहित जिले के निजी अस्पतालों और होटलों को भी अधिग्रहण कर लिया गया है. निजी चिकित्सकों की सेवाएं लेने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

शहर में जगह-जगह बैरिकॉडिंग व नाकाबंदी

वहीं श्रमिकों में होटल तथा गेस्ट हाउस में फंसे लोगों के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्था की जा रही है पुलिस की लॉक डाउन के चलते जगह-जगह बैरिकेड लगाकर नाकाबंदी की जा रही है दरगाह क्षेत्र की विभिन्न होटलों गेस्ट हाउस में फंसे लगभग 3000 जायरीन के लिए भी प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्थाएं की जा रही है सिर्फ इमरजेंसी सेवा और उनके वाहनों को ही जाने दिया जा रहा है.

अजमेर. शहर के खारी कुई डिग्गी बाजार के एक ही परिवार के चार जने कोरोना पॉजिटिव होने के बाद मंगलवार को लॉक डाउन के सातवें दिन परिवार की एक युवती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ चुकी है. चिकित्सा विभाग के अनुसार युवक की बहन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसे आइसोलेशन में भर्ती किया गया है.

अजमेर में एक ही परिवार के 5 लोग CORONA पॉजिटिव

बता दें कि गत दिनों खारीकुई डिग्गी बाजार निवासी युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. जिसके बाद उसके माता-पिता और भाई की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई थी. जिसे जयपुर आइसोलेशन में उन्हें भर्ती किया गया है. वहीं परिजनों की जांच के साथ ही रिपोर्ट में बहन की रिपोर्ट निगेटिव आई थी, जिसकी फिर से हुई जांच रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई है. इस परिवार का युवक हरियाणा पंजाब से होकर 22 मार्च को अजमेर में पहुंचा था. जो कोरोना पॉजिटिव पाया गया था इसको पॉजिटिव युवक से तीन राज्यों में लगातार चिंता बढ़ चुकी है.

ये पढ़ेंः रियलिटी चेक : अजमेर में सड़क किनारे बेहाल बैठे सैकड़ों श्रमिक, कहां है शेल्टर होम?

अजमेर में अब एक ही परिवार के पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं. इसके बाद से ही क्लॉक टावर थाना क्षेत्र सहित चार थाना क्षेत्रों में लगातार कर्फ्यू जारी है. कर्फ्यू ग्रस्त क्षेत्र में लागातार सर्वे कार्य किया जा रहा है. वहीं इन इलाकों में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा. सिर्फ इमरजेंसी सेवाएं जारी है. लगातार कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आने से जिला प्रशासन की चिंता बढ़ती जा रही है. कोरोना महामारी के चलते प्रशासन ने अजमेर जिले की सीमाएं भी सील कर दी है और सतर्कता बढ़ा दी है.

जिला कलेक्टर विश्व मोहम शर्मा ने बताया कि जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में संदिग्धों को भर्ती कर उनका इलाज जारी है. जांच के बाद संदिग्ध मरीजों को होम आइसोलेशन किया जा रहा है. वहीं पॉजिटिव को आइसोलेशन में शिफ्ट किया जा रहा है. साथ ही लॉक डाउन के दौरान बेवजह घूमने वालों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया जा रहा है.

ये पढ़ेंः लोकभवन में आईं करीब 3 हजार शिकायतें...भोजन, प्रवासी राजस्थानी और Sanitizer छिड़काव की ज्यादा

लॉक डाउन पर राज्य सरकार के आदेश पर जिला प्रशासन चिकित्सा विभाग और पुलिस प्रशासन भी अलर्ट मोड पर है. जिला रसद विभाग की ओर से मोबाइल वैन दुकानों के माध्यम से वार्डों में खाद्य सामग्री और सब्जियां पहुंचाई जा रही है और कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ भी सख्ती से कार्रवाई की जा रही है. कोरोना के बढ़ते कहर के चलते जिला प्रशासन ने शहर सहित जिले के निजी अस्पतालों और होटलों को भी अधिग्रहण कर लिया गया है. निजी चिकित्सकों की सेवाएं लेने के आदेश भी जारी कर दिए गए हैं.

शहर में जगह-जगह बैरिकॉडिंग व नाकाबंदी

वहीं श्रमिकों में होटल तथा गेस्ट हाउस में फंसे लोगों के लिए प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्था की जा रही है पुलिस की लॉक डाउन के चलते जगह-जगह बैरिकेड लगाकर नाकाबंदी की जा रही है दरगाह क्षेत्र की विभिन्न होटलों गेस्ट हाउस में फंसे लगभग 3000 जायरीन के लिए भी प्रशासनिक स्तर पर व्यवस्थाएं की जा रही है सिर्फ इमरजेंसी सेवा और उनके वाहनों को ही जाने दिया जा रहा है.

Last Updated : Mar 31, 2020, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.