ETV Bharat / city

अजमेर: चलती कार में लगी भीषण आग, सवारियों ने कूदकर बचाई जान

अजमेर में किशनगढ़ के हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर एक चलती कार में अचानक से आग लग गई, जिससे कार पूरी तरह से जलकर क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं, कार में सवार सभी लोग मौके से उतरकर भाग खड़े हुए.

अजमेर समाचार, ajmer news
चलती कार में लगी आग
author img

By

Published : Jun 20, 2020, 11:08 PM IST

किशनगढ़ (अजमेर). जिले की मार्बल सिटी किशनगढ़ के हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर एक हादसा हो गया. दरअसल, हाईवे पर स्थित कालीडूंगरी के पास चलती कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई. मौक पर चालक ने कार रोकी और कार से सभी लोग उतरकर दूर चले गए. देखते ही देखते पूरी कार धू-धू कर जल गई.

चलती कार में लगी आग

सूचना मिलने पर मौके पर गांधीनगर थाना पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. इस दौरान हाईवे पर यातायात व्यवस्था को रोक दिया गया. वहीं, इस आग में कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस कार सवार सभी लोगों की तलाश की, लेकिन किसी का कुछ पता नहीं चला.

पढ़ें- Special: साहब! कैसे होगा जिंदगी का गुजारा...जब सवारी ही नहीं मिलती

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब कार में आग लग गई थी, तब कार में से एक युवक, एक महिला और दो बच्चों को उतरकर भाग रहे थे. जानकारी के अनुसार एक कार मकराना चौराहे से रूपनगढ़ की तरफ जा रही थी. कालीडूंगरी के पास जैसे ही कार पहुंची कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई और देखते ही देखते कार के पिछले हिस्से में तेज धुआं और लपटें उठने लगी.

इस दौरान दमकलकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया और करीब 15 मिनट में आग बुझा ली. लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. इस दौरान कार की नंबर प्लेट भी पूरी तरह जल चुकी थी. इससे कार के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई. वहीं, पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सवारियों को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वे कहीं नहीं मिले. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

किशनगढ़ (अजमेर). जिले की मार्बल सिटी किशनगढ़ के हनुमानगढ़ मेगा हाईवे पर एक हादसा हो गया. दरअसल, हाईवे पर स्थित कालीडूंगरी के पास चलती कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई. मौक पर चालक ने कार रोकी और कार से सभी लोग उतरकर दूर चले गए. देखते ही देखते पूरी कार धू-धू कर जल गई.

चलती कार में लगी आग

सूचना मिलने पर मौके पर गांधीनगर थाना पुलिस और फायरब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया. इस दौरान हाईवे पर यातायात व्यवस्था को रोक दिया गया. वहीं, इस आग में कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी. इसके बाद पुलिस कार सवार सभी लोगों की तलाश की, लेकिन किसी का कुछ पता नहीं चला.

पढ़ें- Special: साहब! कैसे होगा जिंदगी का गुजारा...जब सवारी ही नहीं मिलती

कुछ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि जब कार में आग लग गई थी, तब कार में से एक युवक, एक महिला और दो बच्चों को उतरकर भाग रहे थे. जानकारी के अनुसार एक कार मकराना चौराहे से रूपनगढ़ की तरफ जा रही थी. कालीडूंगरी के पास जैसे ही कार पहुंची कार में अज्ञात कारणों से आग लग गई और देखते ही देखते कार के पिछले हिस्से में तेज धुआं और लपटें उठने लगी.

इस दौरान दमकलकर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया और करीब 15 मिनट में आग बुझा ली. लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर क्षतिग्रस्त हो चुकी थी. इस दौरान कार की नंबर प्लेट भी पूरी तरह जल चुकी थी. इससे कार के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई. वहीं, पुलिस ने आसपास के क्षेत्र में सवारियों को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन वे कहीं नहीं मिले. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.