अजमेर. अजमेर नगर निगम की ओर से संचालित कांजी हाउस में लगातार गायों की हो रही मौत चिंता का विषय बना हुआ है. भारतीय किसान यूनियन की ओर से सोमवार को नगर निगम आयुक्त श्री गोपाल को ज्ञापन सौंप विभिन्न मांगों की ओर ध्यान आकर्षित किया गया है. किसान यूनियन का कहना है कि कांजी हाउस में सर्दी के संसाधन उपलब्ध नहीं है. जिसके चलते गायों की मौत सामने आ रही है और खाने के लिए भी गायों को कुछ नहीं दिया जा रहा है.
पढ़ें- अजमेर: आरएसएस ने निकाला पथ संचलन, नन्हे-नन्हे बच्चो ने लिया भाग
ऐसे में कई गरीब पशुपालकों की गायों को बंद कर उन्हें मौत के मुंह में धकेला जा रहा है. पशु पालकों ने मांग की है कि नगर निगम की ओर से लगाया जाने वाला जुर्माना 56 सौ रुपए राशि को कम किया जाए. इसके साथ ही जो गाय प्रशासन की लापरवाही से मरी है, उनके लिए मुआवजा राशि जारी की जाए, जिससे कि गरीब पशुपालकों को आर्थिक सहायता मिल सके और वह अपना जीवन यापन कर सके. इसके साथ ही सर्दी से बचाव और उनके लिए उचित खाने की व्यवस्था की भी मांग की है.