अजमेर. शहर के सबसे व्यस्ततम स्टेशन रोड पर एलिवेटेड कार्य का निर्माण हो रहा है. जिसके चलते व्यवस्थाएं बाधित होने के साथ-साथ व्यापारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. स्टेशन रोड पर पिछले कई दिनों से सीवरेज का पानी जमा हुआ है और धूल मिट्टी से लोगों का जीवन भी अस्त-व्यस्त हो रहा है. जिससे मंगलवार को व्यापारियों ने जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. इसके साथ ही कलेक्टर से मांग की कि जिस तरह से रेलवे स्टेशन और मार्टिन ब्रिज पर समस्याएं बनी हुई है, उससे निजात दिलाया जाए.
स्टेशन रोड व्यापारियों का कहना है कि स्मार्ट सिटी के तहत होने वाले एलिवेटेड निर्माण कार्य में अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से लापरवाही बरती जा रही है, जिसके चलते लोगों के स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है. स्मार्ट सिटी का कार्य बेहद खराब ढंग से किया जा रहा है. वहीं, सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं किए गए है. जहां लोगों को परेशानी से निकालने को लेकर कोई कार्य नहीं किए जा रहे, जिसके चलते व्यापारियों के रोजगार में भी मंदी छाई हुई है. वहीं, अब आने वाले यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
व्यापारी बालिश कुमार का कहना है कि पिछले कई दिनों से ही सीवरेज का कार्य ब्लॉक हुआ है, लेकिन कर्मचारियों पर निगम के अधिकारियों की ओर से कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे परेशानियों का अंबार लगा हुआ है. वहीं, नगर निगम के साथ-साथ स्मार्ट सिटी के अधिकारियों से कार्य को सुचारु करने के लिए भी मांग रखी गई है.