अजमेर. लॉकडाउन के बाद राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से अधिकारियों को प्रमोशन की सौगात मिली है. मंगलवार को राजस्थान लोक सेवा आयोग में पीएचडी विभाग की डीपीसी की बैठक आयोजित की गई. पीएचडी विभाग के 171 जेईएन को पदोन्नत कर एईएन बनाया गया. वहीं अधीक्षण रसायनज्ञ पद पर भी पदोन्नत किया गया. बैठक की अध्यक्षता आयोग के वरिष्ठ सदस्य शिव सिंह राठौड़ ने की. वहीं पीएचडी विभाग के चीफ इंजीनियर संदीप शर्मा भी बैठक में मौजूद रहे.
शिव सिंह राठौड़ ने बताया कि, मंगलवार को डीपीसी की बैठक में पीएचडी विभाग के 171 जेईएन को पदोन्नत कर एईएन बनाया गया. वहीं डीपीसी की बैठक में अधीक्षण रसायनज्ञ के एक पद पर भी प्रमोशन किया गया. शिव सिंह राठौड़ ने बताया कि डीपीसी की बैठक में सिविल में 144 पद और मैकेनिकल इलेक्ट्रिकल के 27 पदों पर प्रमोशन दिया गया.
वहीं लॉकडाउन के कारण के अटके लोक सेवा आयोग की परीक्षाओं को लेकर राठौड़ ने बताया कि परीक्षाओं को लेकर भी जल्द फैसले लिए जाएंगे. साथ ही कहा कि, लॉकडाउन के चलते राजस्थान लोक सेवा आयोग में भी सभी कार्य ठप पड़े थे. जिसके चलते काफी लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था.
ये पढ़ें: अजमेरः पेट्रोल और डीजल के दामों में वृद्धि को लेकर कांग्रेस ने खोला मोर्चा
बता दें कि लॉकडाउन की अवधि पूरी होने के बाद पहली बार डीपीसी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक आयोग के सबसे वरिष्ठ सदस्य शिव सिंह राठौड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई. वहीं बैठक में पीएचडी विभाग के चीफ इंजीनियर संदीप शर्मा सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. पीएचडी विभाग के डीपीसी की बैठक में 171 पदोन्नतियां की गई.