अजमेर. पहाड़गंज में अधेड़ महिला की हत्या का मामला अभी सुलझा भी नहीं कि गुलाब बाड़ी क्षेत्र में सोमवार देर रात बुजुर्ग दंपती (Elderly Couple) की नृशंस हत्या कर दी गई. जानकारी के अनुसार मकान में बुजुर्ग दंपती एक साथ रहते थे. रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी मदन सिंह चौहान और उनकी पत्नी का नाम मैना देवी है. दोनों बुजुर्ग पति-पत्नी अपने पुश्तैनी मकान में रहते थे, जबकि उनके तीन पुत्र समीप ही दूसरे मकान में रहा करते थे.
बुजुर्ग मदन सिंह चौहान मकान के पीछे ही परचून की दुकान लगाते थे. पुश्तैनी मकान में इंजीनियरिंग कॉलेज के दो छात्र भी किराए पर रहते थे. बुजुर्ग दंपती को खाना, चाय-नाश्ता उनके पुत्र घर पर ही पहुंचाया करते थे. मंगलवार सुबह जब उनके पुत्र दिनेश चाय लेकर घर पहुंचे तो बुजुर्ग माता-पिता को कमरे में मरा पड़ा देखा. उन्होंने बताया कि उनके पिता मदन सिंह के गले में गहरा जख्म था और शव के आसपास खून बिखरा हुआ था.
वहीं, माता मैना देवी के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था और उनके गले में टॉवल लिपटा हुआ था. बुजुर्ग गणपति के पुत्र दिनेश ने बताया कि उनके पिता सुबह 5:00 बजे ही दुकान खोल लिया करते थे. चाय देने जब वह उनके घर जा रहा था तब रास्ते में अखबार वाला मिला था. अखबार वाले ने कहा था कि आज मदन जी ने दुकान नहीं खोली क्या. उन्होंने बताया कि उनके माता-पिता की किसी से कोई रंजिश नहीं थी. कमरे में अलमारी का दरवाजा खुला हुआ था और सामान बिखरा हुआ था. अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था.
पढ़ें : दर्दनाक हादसा : हिंदुस्तान जिंक में काम करने के दौरान गिरा पत्थर, दो श्रमिकों की मौत
बताया जा रहा है कि बुजुर्ग मदन सिंह की रेलवे से पेंशन मिला करती थी. वहीं, बुजुर्ग महिला के जेवर भी अलमारी में थे. प्रथम दृष्टया बुजुर्ग दंपती की हत्या लूट की मंशा से की गई होना प्रतीत हो रहा है. जानकारी के बाद मौके पर एसपी जगदीश शर्मा, एएसपी सीटी सीताराम प्रजापत, सीओ साउथ मुकेश सोनी मय दल मौके पर पहुंच गए. इसके अलावा एफएसएल टीम, डॉग स्क्वायड मौके पर पहुंच गया. पुलिस मौके से साक्ष्य जुटा रही है.
![double-murder-in-ajmer](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/rj-ajm-priyank-doublemurder-avb-bytes-02-7201708_29062021094504_2906f_1624940104_472.jpg)
क्या लूट की मंशा से हुई हत्या ?
बुजुर्ग दंपती की हत्या लूट की मंशा से हुई है. इस बात से पुलिस इनकार नहीं कर रही है. दरअसल, कमरे में सारा सामान अस्त-व्यस्त है. कमरे में रखी अलमारी खुली हुई है. इस कारण प्रथम दृष्टया माना जा रहा है कि बुजुर्ग दंपती की हत्या लूट के इरादे से की गई है. फिलहाल, पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है. वहीं, रिश्तेदारों और पड़ोसियों से भी पूछताछ की जा रही है.