अजमेर. संभाग के सबसे बड़े जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. अस्पताल प्रशासन के द्वारा लिए गए नर्सिंग ग्रेड-2 2016 भर्ती के नर्सेज कर्मियों के ओरिजिनल दस्तावेज गायब होने का मामला सामने आया है.
जिसको लेकर सभी नर्सेज कर्मी अस्पताल के अधिकारी के पास पहुंचे और बातचीत की. नर्सेज कर्मियों ने जानकारी देते हुए बताया कि 2016 में उनकी भर्ती की गई थी. जिस दौरान दस्तावेज वेरीफाई करने के लिए करीब 500 नर्सेज कर्मियों के ओरिजिनल दस्तावेज दिए गए थे, जो अभी तक वापस नहीं दिए गए.
नर्सेज कर्मियों ने यह भी बताया कि अस्पताल प्रशासन का कहना है कि दस्तावेज जयपुर भेजे गए और वहां से दो पैकेट में दस्तावेज वापिस भेजे गए. जिनमें से लगभग 300 नर्सेज कर्मियों के दस्तावेज तो मिल गए. लेकिन अब तक 200 कर्मियों के दस्तावेज नहीं मिल पाए हैं.
पढ़ें- झालावाड़: जनाना अस्पताल की व्यवस्थाओं का भाजपा ने लिया जायजा, जताई नाराजगी
नर्सेज कर्मियों अधिकारियों ने बताया कि दिसंबर 2018 को ही दस्तावेज डिस्पैच कर दिए गए थे. लेकिन अभी तक अजमेर नहीं पहुंचे हैं. नर्सेज कर्मियों के चेहरों पर अब काफी मायूसी देखने को मिली है. क्योंकि अब उन्हें फिर से सारी प्रक्रिया करनी पड़ेगी. काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन सोचने वाली बात है कि इतनी बड़ी लापरवाही किस तरह एक विभाग द्वारा की जा सकती है और कोई भी अधिकारी इस पूरे मामले में जिम्मेदारी लेने से साफ इंकार कर रहा है.