अजमेर. विश्व प्रसिद्ध सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती का 809वां उर्स अभी हाल ही में संपन्न हुआ है. दरगाह के गद्दीनशीन सय्यद फखर काजमी चिश्ती ने जिला प्रशासन और दरगाह कमेटी से दरगाह और आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइज करवाने की मांग की है. मीडिया से बातचीत करते हुए सैय्यद फखर काज़मी चिश्ती ने कहा कि हाल ही में संपन्न हुए ख्वाजा गरीब नवाज के 809वें उर्स में देश विदेश के जायरीनों ने शिरकत की है.
अब ऐसे में कोरोना का खतरा बढ़ चुका है. इसीलिए हम सभी को सतर्क रहते हुए कोरोना को फिर से देश में पैर पसारने से रोकना होगा. उन्होंने मीडिया के माध्यम से जिला प्रशासन और दरगाह कमेटी से गुजारिश की है कि वे दरगाह और आसपास के क्षेत्रों को सैनिटाइजर करवाएं. इसके साथ ही उन्होंने उर्स में आने वाले जायरीनों से भी गुजारिश की है कि वे सभी सावधान और सतर्क रहें.
कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए अपने हाथों को बार-बार धोते हुए मास्क का उपयोग करें और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करें. उनका कहना है कि सभी को खुशी या गम के मौके पर भी सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करना बेहद जरूरी है, तभी कोरोना को हराया जा सकता है.
अवैध निर्माण पर कार्रवाई
नगर निगम के द्वारा लगातार अवैध निर्माण को लेकर के कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है. आज एक बार फिर नगर निगम की टीम वैशाली नगर स्टेट बधिर विद्यालय के पीछे की तरफ पहुंची, जहां पर एक दीवार अवैध रूप से खड़ी कर दी गई थी. जिस को तोड़ने का काम जेसीबी के द्वारा करवाया गया. वहीं जब उस पूरे मामले को देखा गया तो जो इमारत खड़ी थी, वह भी अवैध बताई जा रही है. इसको लेकर के निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे और दीवार तोड़कर नोटिस भी चस्पा कर दिया है. वहीं कार्रवाई का विरोध करने के लिए भूमि मलिक उनके समर्थक पहुंचे, लेकिन नगर निगम ने किसी की एक न सुनी और दीवार को ध्वस्त कर दिया. वहीं नोटिस को भी चस्पा कर दिया.