अजमेर. सीआरपीएफ ग्रुप का केंद्र प्रथम फाई सागर रोड पर 82वां स्थापना दिवस सोमवार को मनाया गया. इस मौके पर शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई. साथ ही परेड का आयोजन भी किया गया. इसके साथ इस दौरान पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया.
केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के डीआईजी अरुणेंद्र प्रताप ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 जुलाई 1939 में अंग्रेजी शासन के वक्त इसकी स्थापना की गई थी. स्थापना नीमच मध्य प्रदेश में हुई थी. जिसके बाद जब देश आजाद हुआ, तो उसका पूरा संचालन भारत की चुनी हुई केंद्र सरकार द्वारा किया जाने लगा. जो आज भी लगातार रूप से किया जा रहा है. इसमें सभी अधिकारी और कर्मचारी सभी भारतीय हैं. वहीं सोमवार को सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र प्रथम का स्थापना दिवस मनाया गया.
कार्यक्रम के तहत शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गई. वहीं कार्टून गार्ड पर सलामी भी दी गई. उन्होंने बताया कि सीआरपीएफ द्वारा कोरोना महामारी के चलते कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहा है. जिसमें पौधारोपण का मुख्य कार्यक्रम है. जिसके तहत गेगल और खरखेड़ी में पौधारोपण किया गया.
पढ़ेंः विधानसभा सचिव के कक्ष में मदन दिलावर का धरना, निरस्त याचिका की कॉपी मिलने के बाद उठे धरने से
इसी के साथ केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का अपना एक कोरोना अस्प्ताल भी स्थापित किया गया है. जिसमें कोरोना मरीजों के उपचार संबंधी सारी जिम्मेदारियां निभाई जा रही है.