अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की प्राध्यापक भर्ती परीक्षा-2018 में सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग जारी है. जयपुर रोड स्थित टीटी कॉलेज में अभ्यार्थियों को विषय वार दस्तावेज सत्यापन के लिए बुलाया जा रहा है. कॉउंसलिंग में उन महिला अभियर्थियों के बीच संशय की स्थित है. जिन्होंने शादी के बाद अपना सरनेम बदला है. इस मामले में आयोग का कोई अधिकारी बोलने को तैयार नहीं है.
अजमेर के टीटी कॉलेज में प्राध्यापक भर्ती परीक्षा-2018 को लेकर सफल अभ्यार्थियों की काउंसलिंग की जा रही है. जानकारी के मुताबिक 5 पदों के लिए परीक्षा आयोजित हुई थी. इसमें डेढ़ गुना अभ्यार्थियों को अस्थाई रूप से सफल घोषित किया गया था. करीब 20 अलग-अलग विषयों के अभ्यार्थियों को क्रमानुसार काउंसलिंग के लिए बुलाया जा रहा है.
कोरोना महामारी को देखते हुए आयोग ने अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन के लिए कई काउंटर लगाए हैं. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करवाते हुए अभ्यार्थियों को बारी-बारी से काउंटर पर बुलाया जाता है.
पढ़ें- RPSC: उपनिरीक्षक और प्लाटून कमांडर संयुक्त भर्ती 2016 का परिणाम जारी
सूत्रों की माने तो प्राध्यापक भर्ती परीक्षा-2018 के सफल अभ्यर्थियों की काउंसलिंग में उन महिला अभ्यर्थियों को दिक्कत आ रही है. जिन्होंने शादी के बाद अपना सरनेम बदल लिया. ऐसे अभ्यर्थियों से गजट नोटिफिकेशन की कॉपी मांगी जा रही है.
हालांकि ऐसे अभ्यर्थियों के दस्तावेज आयोग ने ले लिए हैं. इस मामले में आयोग के अधिकारी कुछ भी कहने को तैयार नहीं है. फिलहाल यह मामला आयोग के समक्ष विचाराधीन है. गुरुवार को हिंदी विषय के 525 अभ्यार्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया था.