ETV Bharat / city

अजमेर: बुधवार को 8 केंद्रों पर लगेगा कोरोना का टीका

कोरोना वैक्सीनेशन के तहत बुधवार को अजमेर में 8 टीकाकरण केंद्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी. 18 से 44 आयु वर्ग के समस्त व्यक्तियों को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है. रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात् मैसेज से आवंटित टीकाकरण केन्द्र पर ही टीका लगवाया जा सकता है.

author img

By

Published : May 11, 2021, 10:36 PM IST

corona vaccintion in ajmer
अजमेर में कोरोना वैक्सीनेशन

अजमेर. कोरोना महामारी को लेकर पूरे प्रदेश में टीकाकरण अभियान चल रहा है. टीकाकरण अभियान अजमेर में भी जोर-शोर से चल रहा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि बुधवार को अजमेर शहर में 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए टीकाकरण केन्द्र निर्धारित किए गए है.

18 से 44 आयु वर्ग के लिए 8 टीकाकरण केन्द्र

उन्होंने बताया कि बुधवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लिए अजमेर शहर में अरबन पीएचसी पहाडगंज, पंचशील, चन्द्रवरदाई नगर, कोटडा, वैशाली नगर, रामनगर, जे.पी. नगर मदार तथा जेएलएन हॉस्पीटल सहित 8 टीकाकरण केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी. इस आयु वर्ग के समस्त व्यक्तियों को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है. रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात् मैसेज से आवंटित टीकाकरण केन्द्र पर ही टीका लगवाया जा सकता है.

पढ़ें- अजमेर नगर निगम ने लगवाया पार्षदों और उनके परिजनों के लिए वैक्सीनेशन शिविर, कांग्रेसी पार्षदों ने पक्षपात का लगाया आरोप

45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 16 टीकाकरण केन्द्र

उन्होंने बताया कि बुधवार को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए शहर में डिवीजनल रेलवे हॉस्पीटल, अरबन पीएचसी पंचशील, चन्द्रवरदाई नगर, कोटडा, गड्डी मालियान, वैशाली नगर, रामनगर, कस्तूरबा, पहाडगंज, अजयनगर, जे.पी. नगर मदार, श्रीनगर रोड तथा डिग्गी बाजार सहित 13 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए है. यहां कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध रहेगी.

इसी प्रकार कोवैक्सीन के लिए शहर में अरबन पीएचसी रामगंज एवं गुलाबबाड़ी दो टीकाकरण केन्द्र बनाए गए है. रेलवे कार्मिकों के लिए रेलवे स्टेशन डिस्पेंसरी पर टीकाकरण केन्द्र स्थापित किया गया है. यहां भी कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी.

अजमेर. कोरोना महामारी को लेकर पूरे प्रदेश में टीकाकरण अभियान चल रहा है. टीकाकरण अभियान अजमेर में भी जोर-शोर से चल रहा है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.के. सोनी ने बताया कि बुधवार को अजमेर शहर में 18 से 44 आयु वर्ग के व्यक्तियों एवं 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए टीकाकरण केन्द्र निर्धारित किए गए है.

18 से 44 आयु वर्ग के लिए 8 टीकाकरण केन्द्र

उन्होंने बताया कि बुधवार को 18 से 44 आयु वर्ग के लिए अजमेर शहर में अरबन पीएचसी पहाडगंज, पंचशील, चन्द्रवरदाई नगर, कोटडा, वैशाली नगर, रामनगर, जे.पी. नगर मदार तथा जेएलएन हॉस्पीटल सहित 8 टीकाकरण केन्द्रों पर कोविशील्ड वैक्सीन लगाई जाएगी. इस आयु वर्ग के समस्त व्यक्तियों को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना आवश्यक है. रजिस्ट्रेशन करवाने के पश्चात् मैसेज से आवंटित टीकाकरण केन्द्र पर ही टीका लगवाया जा सकता है.

पढ़ें- अजमेर नगर निगम ने लगवाया पार्षदों और उनके परिजनों के लिए वैक्सीनेशन शिविर, कांग्रेसी पार्षदों ने पक्षपात का लगाया आरोप

45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए 16 टीकाकरण केन्द्र

उन्होंने बताया कि बुधवार को 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए शहर में डिवीजनल रेलवे हॉस्पीटल, अरबन पीएचसी पंचशील, चन्द्रवरदाई नगर, कोटडा, गड्डी मालियान, वैशाली नगर, रामनगर, कस्तूरबा, पहाडगंज, अजयनगर, जे.पी. नगर मदार, श्रीनगर रोड तथा डिग्गी बाजार सहित 13 टीकाकरण केन्द्र बनाए गए है. यहां कोविशील्ड वैक्सीन उपलब्ध रहेगी.

इसी प्रकार कोवैक्सीन के लिए शहर में अरबन पीएचसी रामगंज एवं गुलाबबाड़ी दो टीकाकरण केन्द्र बनाए गए है. रेलवे कार्मिकों के लिए रेलवे स्टेशन डिस्पेंसरी पर टीकाकरण केन्द्र स्थापित किया गया है. यहां भी कोवैक्सीन की डोज लगाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.