अजमेर. टिकटों को लेकर चली गलतफहमी की स्थिति में कांग्रेस ने नगर निगम चुनाव में एक सीट लड़ाई शुरू होने के पहले ही गंवा दी है. अंतिम क्षण तक संबल देने के कारण उत्पन्न हुई गफलत की स्थिति में वार्ड 29 से कांग्रेस का कोई भी दावेदार नामांकन नहीं भर पाया तो वहीं खास बात यह रही कि इस वार्ड से किसी निर्दलीय के रूप में भी नामांकन नहीं भरा गया. अब ऐसी स्थिति में वार्ड 29 से भाजपा प्रत्याशी हेमलता लालवानी ने ही नामांकन भरा. जिसके बाद हेमलता की जीत सुनिश्चित हो चुकी है. हालांकि निर्वाचन विभाग की ओर से इसकी अधिकृत घोषणा अभी तक नहीं की गई है.
यह भी पढ़े: सलमान खान कोरोना को ढाल बना 7वीं बार नहीं हुए पेश, कोर्ट ने कहा-हर बार नहीं चलेगी हाजिरी माफी
वही बताया जा रहा है कि नामांकन भरने के अंतिम दिन निर्धारित समय तक वार्ड 29 में कांग्रेस नाम तय नहीं कर पाई और आखरी वक्त नेहा के नाम पर मोहर तो लग गई लेकिन उसे जल्दबाजी में कांग्रेस नेताओं ने वार्ड 29 की जगह वार्ड 41 से फॉर्म भरने की बात कह दी. इसी गफलत के चलते नेहा ने वार्ड 41 से पर्चा भर दिया जबकि वहां से किसी अन्य को संबल दिया गया था. इस गफलत की जानकारी कांग्रेस नेताओं को मिली तब तक नामांकन का समय भी पूरा हो चुका था. इस संबंध में पर्यवेक्षक में कांग्रेस नेताओं से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई.
यह भी पढ़े: SDM ट्रैप मामला: गिरफ्तार 'पिंकी' के रुतबे के आगे बकाएदारों की फेहरिस्त हुई लंबी, बिजली विभाग भी लपेटे में
वहीं वार्ड 21 से 30 तक के सिंबल की जिम्मेदारी रखने वाले विजय नागौर ने भी इस संबंध में कोई जानकारी देने से मना कर दिया. वार्ड 29 में मात्र एक ही नामांकन आने की सूचना मिलने पर भाजपा प्रत्याशी हेमलता लालवानी के घर जश्न का माहौल हो गया. विधायक अनिता भदेल ने उन्हें उन्हें जीत के बारे में बधाई दी. हालांकि प्रशासन की तरफ से फिलहाल हेमलता के निर्विरोध निर्वाचन की घोषणा नहीं की गई है.