अजमेर. नगर निगम के वार्ड 45 में कांग्रेस से पार्षद बीना टांक ने सरकारी जमीनों पर कब्जे करवाकर अतिक्रमियों से पैसा वसूली के आरोप पर पलटवार करते हुए आरोपों को निराधार बताया. टांक ने कलेक्टर और एसपी को साक्ष्य प्रस्तुत कर अतिक्रमियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
पढ़ें- 23 लाख रुपए की धोखाधड़ी में निजी सोसायटी पर मुकदमा दर्ज
पार्षद बीना टांक का आरोप है कि जनप्रतिनिधि को बदनाम किया जा रहा है. उनका कहना है कि अतिक्रमियों की ओर से अलवर गेट थाने में उनके खिलाफ दी गई अवैध वसूली और धमकी की शिकायत झूठी है. टांक ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष की जाए.
अधिकारियों के खिलाफ नगर निगम में शिकायत करना पार्षद को भारी पड़ गया. सरकारी जमीन पर कॉलेज अतिकर्मियों ने पार्षद के खिलाफ अलवर गेट थाने में अवैध वसूली और धमकाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी है. यह मामला नगर निगम के वार्ड 45 का है. जहां क्षेत्र में दो स्थानों पर अधिकारियों ने सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा है.
कांग्रेस के पार्षद बीना टांक ने क्षेत्र के लोगों की मांग पर अतिकर्मियों के खिलाफ नगर निगम में शिकायत की थी. इसके बाद अतिक्रमियों ने पार्षद बीना टांक के खिलाफ अलवर गेट थाने में अवैध वसूली और धमकाने का आरोप लगाते हुए शिकायत दी थी. पार्षद बीना टांक का कहना है कि क्षेत्र में एक रेलवे और दूसरी नगर निगम की जमीन पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है. पूर्व में भी नगर निगम के समक्ष अतिक्रमण की शिकायत हो चुकी है.
क्षेत्रवासियों की मांग पर उन्होंने नगर निगम में अधिकारियों के खिलाफ शिकायत की थी, इसको रंजिश बनाकर अतिकर्मियों ने उनके खिलाफ थाने में झूठी शिकायत दी है. क्षेत्रवासियों और पार्षदों के साथ बीना टांक ने कलेक्टर और एसपी से मुलाकात कर मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है. साथ ही जनप्रतिनिधि को बदनाम करने की नीयत से झूठी शिकायत देने के मामले में अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग रखी है. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में चाणक्य चौक और विधायक अनिता भदेल के निवास वाली गली में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण किया गया है.