अजमेर. शहर में बुधवार को जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड को लेकर नगर निगम और स्मार्ट सिटी अधिकारियों के साथ विभिन्न प्रोजेक्ट कार्यों की समीक्षा की. बैठक में नगर निगम आयुक्त डॉ. खुशाल यादव, अजमेर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.
जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बुधवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में हुई बैठक में अजमेर स्मार्ट सिटी के तहत चल रहे विभिन्न प्रोजेक्ट की कार्य गति को तेज करने के दिशा निर्देश दिए हैं. कलेक्टर ने कचहरी रोड पर चल रहे एलिवेटेड ब्रिज का कार्य कर रही आरएसआरडीसी के परियोजना निदेशक अरूण माथुर को कार्य में गति लाने के निर्देश दिए हैं.
कलेक्टर ने कहा कि एलिवेटेड ब्रिज का निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि पर पूरा हो. इसके अलावा अम्बेडकर सर्किल से एमडीएस यूनिवर्सिटी तिराहे तक सड़क को चौड़ा करने में आ रही समस्या का जल्द हल निकालने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कहा है.
इसके अलावा जयपुर रोड पर चल रहे डिवाइडर के निर्माण कार्य और सिटी सूचना केंद्र में 1.30 करोड़ की लागत से बन रहे ओपन एयर थिएटर और सरफेस पार्किंग की कार्य प्रगति पर भी चर्चा की गई. बता दें कि ओपन एयर थिएटर में 400 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी. कलेक्टर ने ओपन एयर थिएटर के चल रहे कार्य पर संतोष जताया है. इसके साथ ही सूचना केंद्र परिसर में बनने वाली आर्ट गैलरी, लैंड स्कैपिंग के कार्य की डीपीआर बनाने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है.
पढ़ें- अजमेर : यूपी के हाथरस गैंग रेप की घटना पर महिला कांग्रेस ने जताया रोष, पीएम के नाम सौंपा ज्ञापन
बैठक में पुष्कर रोड स्थित पुरानी विश्राम स्थली पर आनासागर लेक फ्रन्ट डवलपमेन्ट के कार्यों को जल्द पूरा करने के लिए कहा है. बता दें कि स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 6 करोड़ की लागत से आनासागर के किनारे पुरानी विश्राम स्थली पर बर्ड पार्क विकसित किया जा रहा है. यहां पर साइकिल, जॉगिंग पाथ-वे, योगा सेन्टर, म्यूजिकल फाउन्टेन, एक्टिविटी पार्क, बॉटेनिकल गार्डन और बर्ड हैबिटेशन जोन बनाने का कार्य किया जा रहा है. आनासागर के किनारे आस-पास के क्षेत्र में एडीए की रिक्त भूमि पर लैंड -स्कैपिंग और पाथ-वे का कार्य किया जाना प्रस्तावित है. इन प्रस्तावित कार्य के लिए जल्द डीपीआर बनाने के भी अधिकारियों को निर्देश दिए.