अजमेर. शहर में अभय कमांड सेंटर से आने वाली कॉल और उस पर त्वरित कार्रवाई के साथ घटनास्थल पर पुलिस के गश्ती दल चेतक पहले से ज्यादा तेजी और कम समय में अब पहुंचेगा. जहां तैनात चारों ही चेतक वाहनों में MDT सिस्टम लगाया जा चुका है.
साथ ही सिस्टम लगते ही चेतक 24 घंटे अभय कमांड सेंटर की निगरानी में शहर की गश्त में तैनात रहेगी. सेंट्रल प्रभारी चंद्र प्रकाश पुरोहित के अनुसार पुलिस कप्तान कुंवर राष्ट्रदीप अभय कमान सेंटर की सेवाओं को शहर की जनता के लिए बेहतर और उपयोगी बनाने के लिए कई दिनों से लगातार निरीक्षण किया जा रहा है.
पढ़ें: महामारी और लॉकडाउन Effect : जयपुर कमिश्नरेट में घटे अपराध और सड़क हादसे, यहां देखें पूरे आंकड़े
निरीक्षण के दौरान ही कंपनी की ओर से चेतक में लगाया गया एमडीटी सिस्टम ठीक से काम नहीं करना सामने आया था. जिसपर कंपनी के अधिकारियों से मीटिंग के बाद शहर में तैनात चारों चेतक वाहनों में नई टेक्नोलॉजी के एमडीटी सिस्टम को लगाया जा चुका है.
ऐसे होगा तेजी से काम..
अभय कमान सेंटर निरीक्षक जय सुल्तान ने जानकारी देते हुए बताया कि सिस्टम चालू होने से अभय कमांड सेंटर पर शिकायतकर्ता की ओर से दी जाने वाली सूचना पर डायल 100 ऑपरेटर ने इवेंट बनाया, तब जाकर डिस्पेचर की ओर से सीधे चेतक वाहन की एमडीटी पर भेज दिया जाएगा जो चेतक वाहन के एमडीटी पर दिखाई देगा.
यह भी पढ़ें: नगर निकाय चुनाव: कांग्रेस के विधायक और मंत्री पास या फेल
इसके अलावा चेतक में तैनात अधिकारी उसको देखकर शीघ्रता से घटनास्थल पर पहुंचकर उसका निस्तारण तुरंत प्रभाव से कर पाएंगे. बता दें कि पूर्व में टेलीफोन से अभय कमान सेंटर ऑपरेटर ने चेतक में कार्यरत अधिकारी को घटना में लोकेशन के बारे में जानकारी दी जाती थी.
जिसके बाद कार्रवाई कर वह अभय कमांड सेंटर को सूचना देता था. जिसके बाद घटना को अभय कमांड सेंटर द्वारा क्लोज कर दिया जाता था, लेकिन अब नई तकनीक से सीधे चेतक में कार्यरत अधिकारी की ओर से लोकेशन की मदद से पहुंचकर कार्रवाई का हवाला देकर उसको क्लोज किया जाएगा.