अजमेर. ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ रहमतुल्लाह अलैह के 809 वें उर्स मुबारक के ख़ास मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की ओर से मध्य प्रदेश भाजपा के नेता व पूर्व अध्यक्ष (राज्य मंत्री) एसके मुद्दीन के नेतृत्व में मध्यप्रदेश अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग वित्त विकास निगम ने चादर भेजी.
दरगाह के ख़ादिम नसीरुद्दीन चिश्ती ने सभी को ज़ियारत कराई और तबरुक दिया. ज़ियारत के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भेजा गया संदेश पढ़ा गया. भाजपा अल्प संख्यक मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष एम सादिक़ ख़ान के निर्देशानुसार भाजपा अल्प संख्यक मोर्चे के उपाध्यक्ष फरिदुद्दीन शेख़ जैकी व कार्यालय मंत्री उस्मान चौहान, गुलाम नबी प्रबन्धक सीटी पैलेस, मनीष सोनी, रमेश सिंह भाटी हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह की अजमेर स्थित दरगाह में चादर पेश करने के लिए आए. उनके साथ मनीष सोनी ने भी ज़ियारत की.
मुख्यमंत्री द्वारा एक सन्देश भी भेजा, जिसमें अमन चैन भाईचारे की दुआ की कामना की और मुल्क की तरक्की हर व्यक्ति की खुशहाली की दुआएं मांगी. हज़रत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती रहमतुल्लाह अलैह पुरी दुनिया को मोहब्बत खुलूस भाईचारे का पैगाम देने वाला बताया. यह मुल्क वलीयों पीरों व साधु संतों का देश है. यहां हमेशा अमन की हवा चलती रहेगी. आए हुए मेहमानों की दसतारबनदी जनाब अफशान चिश्ती ने की. आसताने पर शिवराज सिंह चौहान की ओर से भेजी गई चादर व अकीदत के फूल पेश किए.