अजमेर. अलवर गेट थाना क्षेत्र में एक बार फिर रिश्तों को शर्मसार करने की घटना सामने आई है. मामले की जानकारी देते हुए अलवर गेट थाना प्रभारी सुनीता गुर्जर ने बताया कि पीड़िता थाना क्षेत्र में ही रहती है. वह पढ़ाई के लिए अजमेर आई हुई थी, उसकी बड़ी बहन पहले से ही अजमेर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी. दोनों बहने साथ में रहती थी.
वहीं दोनों बहने पाली में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गईं. वहां से पीड़िता के जीजा जी भी उनके साथ अजमेर आ गए. जीजा को जयपुर जाना था, इसलिए उसने रात में अजमेर में ही रुकने का फैसला किया. रात को उसने अपनी पत्नी को चाय बनाने के लिए भेजा और उसकी पीठ पीछे अपनी साली के साथ डरा धमका कर रेप किया. इस घटना को जब पीड़िता की बहन ने देखा, तो उसने मारपीट कर अपने पति को घर से निकाल दिया.
पढ़ें- टोंक: मां-बेटी को निर्वस्त्र कर पीटने के मामले में 9 लोग गिरफ्तार
बड़ी बहन ने दिखाई हिम्मत
दोनों बहनें काफी डरी हुई थी. सुबह उन्होंने अपने पिता को बुलाया और दोनों उनके साथ गांव चली गईं, लेकिन डर के मारे उन्होंने किसी से कुछ नहीं कहा. इसके बाद पीड़िता की बहन ने अपनी बहन को न्याय दिलाने के लिए हिम्मत करके अपने माता पिता को पूरी घटना के बारे में बता दिया.
मामले में हुआ मुकदमा दर्ज
घटना के बारे में जानकारी मिलते ही पीड़िता के पिता ने अलवर गेट थाने में अपने दामाद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवा दिया है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.